Page Loader
'गदर 2': सनी देओल ने जैसलमेर में किए तनोट माता मंदिर के दर्शन, साझा की तस्वीरें 
सनी देओल ने जैसलमेर में किए तनोट माता मंदिर के दर्शन (तस्वीर: ट्विटर/@BSF_Rajasthan)

'गदर 2': सनी देओल ने जैसलमेर में किए तनोट माता मंदिर के दर्शन, साझा की तस्वीरें 

Aug 03, 2023
01:35 pm

क्या है खबर?

सनी देओल आजकल अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है और सनी ने फिल्म का प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है। 'गदर 2' की रिलीज से पहले सनी ने गुरुवार को राजस्थान के जैसलमेर जिले में प्रसिद्ध तनोट माता मंदिर के दर्शन किए। तनोट माता मंदिर जैसलमेर से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इसकी देखभाल BSF के जवानों द्वारा की जाती है।

सनी

सनी ने साझा की तस्वीरें 

सनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं, जिसमें वह तनोट माता मंदिर के दर्शन करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने BSF के जवानों से भी मुलाकात की। इसके कैप्शन में सनी ने लिखा, 'तनोट माता मंदिर के दर्शन किए और बाद में अपने परिवार के साथ वक्त बिताया।' 'गदर 2' साल 2001 में आई 'गदर' का सीक्वल है। फिल्म में अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें