Page Loader
अवनीश बड़जात्या की फिल्म से डेब्यू करेंगे सनी के छोटे बेटे राजवीर, धर्मेंद्र ने किया ऐलान

अवनीश बड़जात्या की फिल्म से डेब्यू करेंगे सनी के छोटे बेटे राजवीर, धर्मेंद्र ने किया ऐलान

Mar 31, 2021
05:22 pm

क्या है खबर?

फिल्म जगत में कई दिग्गज कलाकारों के बच्चों ने अपने अभिनय से प्रशंसकों को प्रभावित किया है। हाल में खबर आई थी कि सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री और सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल राजश्री प्रोडक्शन के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं। अब राजवीर के दादा और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने खुद बताया है कि राजवीर अवनीश बड़जात्या की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर पोस्ट में राजवीर को समर्थन देने का किया अनुरोध

धर्मेंद्र ने राजवीर की डेब्यू को लेकर अपने ट्विटर पोस्ट में जानकारी साझा की है। धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'मेरा पोता राजवीर अवनीश के साथ सिनेमा की दुनिया में कदम रखने जा रहा है। आप लोगों से मेरी प्रार्थना है कि आप भी इन दोनों बच्चों पर उसी तरह अपना प्यार बरसाएं जैसे आपने मुझ पर बरसाया है।' बता दें कि अवनीश भी इस फिल्मे के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए धर्मेंद्र का ट्विटर पोस्ट

जानकारी

एक रोमांटिक कॉमेडी होगी फिल्म

खबरों के अनुसार, निर्देशक अवनीश की इस फिल्म में कई युवा कलाकार नजर आ सकते हैं। पहले खबरें आई थीं कि इस फिल्म की शूटिंग जावेद जाफरी के बेटे मिजान शुरू करने वाले हैं। अब इस फिल्म में अलीजेह के अपोजिट किरदार में राजवीर नजर आ सकते हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें रिलेशनशिप से जुड़े कई पहलुओं को पर्दे पर फिल्माया जाएगा। खबरों की मानें तो यह फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की तर्ज पर आधारित होगी।

जानकारी

सनी के बड़े बेटे करण देओल ने 2019 में किया था डेब्यू

सनी के बड़े बेटे करण देओल ने 2019 में अभिनेत्री साहेर बम्बा के साथ रोमांस एक्शन फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू किया था। यह साहेर की भी डेब्यू फिल्म थी।

बयान

राजवीर काफी शांत और बेहद मेहनती शख्स हैं- अवनीश

अपने डेब्यू से पहले राजवीर एक सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने फिरोज अब्बास खान के नेतृत्व में काम किया है। राजवीर के बारे में बात करते हुए अवनीश ने बताया, "राजवीर इशारों में बातें करते हैं। वह काफी शांत और बेहद मेहनती शख्स हैं। हम जितना अपने प्रोजेक्ट के बारे में उनसे बाते करते हुए समय व्यतीत करते गए, वह मुझे अपनी फिल्म के नायक के रूप में फिट लगने लगे।"

जानकारी

जुलाई में शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग

फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होने की उम्मीद है। यह फिल्म 2022 में रिलीज हो सकती है। फिल्म की टीम ने अभी फिल्म के लिए फीमेल लीड का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि फिल्म में अलीजेह नजर आएंगी। अलीजेह अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। अलीजेह काफी समय से फिल्मों में एंट्री के लिए तैयार थीं और उन्हें सही समय और अच्छे बैनर की तलाश थी। फैंस को पर्दे पर एक फ्रेश जोड़ी दिखेगी।