सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल का हुआ ऐलान, निर्माताओं ने साझा किया पहला वीडियो
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की शानदार सफलता के बाद से ही उनकी फिल्म 'बॉर्डर 2' पर भी खूब चर्चा हो रही है। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'बॉर्डर' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। यह फिल्म आज ही के दिन (13 जून) 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इसने 65.57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब 27 साल बाद निर्माताओं ने 'बॉर्डर' के सीक्वल का ऐलान कर दिया है।
अपने वादे को पूरा करने आ रहा है फौजी
टी-सीरीज ने एक वीडियो साझा कर 'बॉर्डर 2' का ऐलान किया और लिखा, 'एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के लिए फिर से आ रहा है। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म 'बॉर्डर 2' होगी।' अनुराग सिंह ने 'बॉर्डर 2' के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता इसके निर्माता हैं। 'बॉर्डर' में सनी के साथ सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आए थे।