'गदर 2' के बाद सनी देओल लाएंगे 'जिसने लाहौर नहीं देखा', राजकुमार संतोषी से मिलाए हाथ
सनी देओल की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में होती रही है। यही वजह है कि दर्शकों के बीच उनका जलवा बरकरार है। सनी की फिल्म 'गदर 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और अब उनकी नई फिल्म का तोहफा भी दर्शकों को मिल गया है। सनी की अगली फिल्म का नाम है 'जिसने लाहौर नहीं देखा'। राजकुमार संतोषी इसके निर्देशक हैं। उन्होंने इस खबर पर अपनी मोहर लगा दी है। आइए जानते हैं संतोषी ने क्या कहा।
'गांधी गोडसे' के बाद अपनी इसी फिल्म के काम में जुटेंगे संतोषी
संतोषी ने ईटाइम्स से कहा, "मैं असगर वजाहत से बात कर रहा था। वह एक प्रतिष्ठित लेखक हैं। मैं उनके नाटक 'जिस लाहौर नहीं देख्या वो जमेया ही नहीं' पर फिल्म बनाने जा रहा हूं, जिसका नाम 'जिसने लाहौर नहीं देखा' होगा।" 'गांधी गोडसे एक युद्ध' के बाद मेरी अगली फिल्म यही होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में सनी का नाम फाइनल हो गया है, जबकि पहले अनिल कपूर इससे जुड़ने वाले थे।
संतोषी के साथ पहले भी काम कर चुके हैं सनी
सनी और संतोषी 'घायल', 'घातक' और 'दामिनी' जैसी कई सफल फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अब दोनों फिर साथ काम करने को उत्साहित हैं, वहीं उम्मीद की जा रही है कि एक्टर और डायरेक्टर की यह जोड़ी फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।
26 जनवरी को रिलीज हो रही 'गांधी गोडसे- एक युद्ध'
'गांधी गोडसे- एक युद्ध' के साथ संतोषी नौ साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 2013 में फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' का निर्देशन किया था। पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इसमें महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की विपरीत विचारधारा की लड़ाई को दिखाया जाएगा। जहां गांधी का किरदार अभिनेता दीपक अंतानी निभाएंगे, वहीं अभिनेता चिन्मय मंडलेकर नाथूराम गोडसे की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म 26 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है।
फिल्म 'अदा अपनी अपनी' भी लेकर आ रहे संतोषी
संतोषी 'अदा अपनी अपनी' नाम की एक कॉमेडी फिल्म भी लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बीते दिन कहा, "इसकी कहानी फाइनल हो चुकी है। इस साल दिवाली के मौके पर हम फिल्म के दो लीड हीरो और हीरोइनों के नाम की घोषणा करेंगे।" काफी समय से दर्शकों को 'अंदाज अपना अपना' के सीक्वल का इंतजार था, लेकिन संतोषी ने साफ कह दिया कि वह उन फिल्मकारों में शुमार नहीं, जो उसी का जिक्र करते रहें, जो पहले हो चुका है।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे सनी
सनी को पिछली बार फिल्म 'चुप' में देखा गया था, जो दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी पसंद आई थी। जल्द ही वह संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक एक्शन फिल्म 'बाप' में नजर आएंगे। 'गदर 2' भी उनकी आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है, जिसमें उनकी जोड़ी एक बार फिर अमीषा पटेल के साथ बनी है। फिल्म 'अपने 2' भी सनी के खाते से जुड़ी है। इसमें देओल परिवार की तीन पीढ़ियां नजर आएंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
सनी अब तक लगभग 100 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। 1983 में अपने पिता के प्रोडक्शन की फिल्म 'बेताब' से अभिनय की शुरुआत करने वाले सनी दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। 'घायल' के लिए सनी को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।