Page Loader
'सिकंदर' को नहीं पछाड़ पाई सनी देओल की फिल्म 'जाट', पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये 
'जाट' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsunnydeol)

'सिकंदर' को नहीं पछाड़ पाई सनी देओल की फिल्म 'जाट', पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये 

Apr 11, 2025
09:33 am

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से सनी देओल फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म बीते गुरुवार यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से हरी झंडी मिली है। फिल्म में सनी का देसी अंदाज प्रशंसकों को पसंद आ रहा है। हालांकि, यह पहले दिन सलमान खान की 'सिकंदर' को नहीं पछाड़ पाई। आइए जानें 'जाट' ने पहले दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया।

कमाई

पहले दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सिकंदर' ने पहले दिन 9.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद उनमें थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है। उधर, 'सिकंदर' ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, आए दिन फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो रही है। बहरहाल, 'जाट' का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। लागत वसूलने के लिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़नी होगी।

जाट

रणदीप हुड्डा से हो रहा सनी का सामना 

'जाट' में सनी का सामना रणदीप हुड्डा से हो रहा है। सनी फिल्म में रणदीप समेत 6 खलनायकों से भिड़ते दिख रहे हैं। सनी और रणदीप के अलावा इस फिल्म में जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेगेना कैसंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान जैसी अभिनेत्रियां भी नजर आ रही हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में देख सकते हैं।