
बॉक्स ऑफिस: 'जाट' की कमाई की रफ्तार धीमी, 5वें दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
अभिनेता सनी देओल की फिल्म 'जाट' बीते 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से हरी झंडी मिली है।
फिल्म में सनी का देसी अंदाज प्रशंसकों को पसंद आ रहा है। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई करती नहीं दिख रही है।
वीकेंड पर फिल्म ने अच्छा कारोबार किया और अब पांचवें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें गिरावट देखने को मिली है।
कमाई
'जाट' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जाट' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 47.75 करोड़ रुपये हो गया है।
'जाट' ने 9.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 7 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
इस फिल्म ने तीसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये और चौथे दिन 14 करोड़ रुपये कमाए थे।
जाट
99 रुपये में देखें 'जाट'
'जाट' में सनी का सामना रणदीप हुड्डा से हो रहा है। विनीत कुमार सिंह ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।
जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेगेना कैसंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। साउथ के जाने-माने निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
बता दें कि आज यानी 15 अप्रैल को आप 'जाट' को महज 99 रुपये में देख सकते हैं।