
सनी देओल की फिल्म 'जाट' का दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर हो गया ऐसा हाल
क्या है खबर?
सनी देओल लंबे समय से 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर प्रशंसकों में जबरदत उत्साह बना हुआ था और जब यह 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो फैंस का हुजूम टूट पड़ा।
कहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर लोग फिल्म देखने पहुंचे तो कहीं ढोल-नगाड़ों पर डांस करते नजर आए। हालंकि फिल्म की पहले दिन की कमाई ने निराश कर दिया और अब दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
कमाई
दूसरे दिन और काम हो गई कमाई
सैकनिल्क के मुताबिक, 'जाट' ने दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये कमाए, जबकि ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ का कारोबार किया था। इसकी कमाई अब और लुढ़क गई। इसने 2 दिन में देशभर में 16.50 करोड़ रुपये कमाए हैं।
यह फिल्म दुनियाभर में मात्र 13.25 करोड़ रुपये बटोर पाई है। हालांकि, पहले दिन की इतनी कम कमाई के बावजूद 'जाट' सनी के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है, जबकि पहली फिल्म 'गदर 2' है।
तुलना
पहले दिन 'सिकंदर' की आधी कमाई भी नहीं कर पाई 'जाट'
'जाट' न सनी की पिछली रिलीज 'गदर 2' को पछाड़ सकी, ना ही सलमान खान की 'सिकंदर' को। 'सिकंदर' ने पहले ही दिन 26 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से 'जाट' पहले ही दिन 'सिकंदर' की कमाई का आधा कमाने में भी फेल हो गई।
बेशक सनी के 'गदर' वाले क्रेज के कारण 'जाट' को लेकर भी दर्शकों में पहले दिन वैसा ही उत्साह दिखा, लेकिन देखना होगा कि यह उत्साह आने वाले दिनों में कायम रहेगा या नहीं।
मुकाबला
6 दिन बाद 'जाट' का अक्षय की इस फिल्म से होगा मुकाबला
एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर 'जाट' की रफ्तारी धीमी है, वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार भी सनी देओल के लिए मुसीबत बन सकते हैं।
18 अप्रैल को वो 'केसरी चैप्टर 2' नाम की एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसकी कहानी जलियांवाला बाग नरसंहार से जुड़ी है। माना जा रहा है कि 'केसरी 2' में कहानी को काफी मजबूती से पेश किया जाना वाला है। ऐसे में सनी की फिल्म के पास कमाई के सिर्फ 6 दिन ही हैं।
फिल्म
'जाट' में 'एंग्री यंग मैन' सनी की वापसी
फिल्म 'जाट' असल में साउथ इंडियन स्टाइल में 80 के दशक वाले 'एंग्री यंग मैन' सनी देओल की वापसी है, जो विशेष रूप से उस किस्म की मसाला फिल्मों के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
साउथ के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है इस एक्शन एंटरटेनर की कहानी लोगों को पसंद नहीं आई है।