
सनी देओल की इस फिल्म ने बदला था उनका नसीब, क्या 'जाट' दिखाएगी वो जलवा?
क्या है खबर?
सनी देओल की फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
चर्चा है कि इस फिल्म में सनी का वो ओरिजनल मास अवतार देखने को मिल रहा है, जो 90 के दशक में उनकी उस फिल्म में देखने को मिला था, जिसने उनके करियर की दिशा और दशा दोनों बदलकर रख दी थी।
हिंदी सिनेमा में सनी की शुरुआत एक रोमांटिक हीरो के रूप में हुई थी, लेकिन साल 1990 में एक फिल्म ने उन्हें एक्शन सुपरस्टार बना दिया था।
फिल्म
'घायल' ने बदली थी सनी की छवि
फिल्म का नाम था 'घायल', जिसने सनी की बॉलीवुड के साथ देशभर के दर्शकों के बीच छवि बदल डाली थी।
सनी की छवि कुछ ऐसी है, जिनके चिल्लाने से हर कोई कांप जाता है। कई फिल्मों में उनका यही अंदाज देखा गया और दर्शकों ने उसे पसंद किया।
'जाट' भी एक नई कहानी लेकर आ रही है, जो अगर दर्शकों के दिलों में घर कर गई तो सनी फिर बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि पैन इंडिया सितारों को कड़ी टक्कर देंगे।
एक्शन हीरो
...और सनी बन गए एक्शन सुपरस्टार
साल 1933 में यानी 35 साल पहले सनी का 'घायल' में ऐसा भौकाली अंदाज देखने को मिला कि हर कोई उन्हें देख दंग रह गया।
न सिर्फ फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आई, बल्कि सनी का जबरदस्त एक्शन और उनकी शानदार डायलॉगबाजी ने उन्हें मास हीरो के साथ-साथ बॉलीवुड का एक्शन सुपरस्टार बना दिया।
इस किरदार के लिए सनी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में स्पेशल मेंशन भी मिला। उधर फिल्म ने 7 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए थे।
जिम्मेदारी
सबने तोड़ा हौसला तो पापा बने सनी का सहारा
शुरुआत में जब 'घायल' के निर्देशक राजकुमार संतोषी ने अपनी इस फिल्म के लिए बॉलीवुड निर्माताओं से मुलाकात की थी तो इसे बनाने के लिए किसी भी निर्माता ने उत्सुकता नहीं दिखाई। सबने हाथ खड़े कर लिए थे कि ये फिल्म नहीं चलने वाली।
जब फिल्म को निर्माता नहीं मिला तो सनी के पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने बेटे की इस फिल्म को बनाने का फैसला किया और इसने न सिर्फ रिलीज, बल्कि री-रिलीज पर भी कई रिकॉर्ड तोड़े।
कमाई
ढाई करोड़ के बजट में फिल्म ने कमाए 20 करोड़
सनी की 'घायल' बड़े शहरों में ही नहीं, छोटे शहरों और कस्बों में भी खूब पसंद की गई। फिल्म में सनी का दहाड़ना लोगों को सिनेमाघरों तक खींच ले जाता था। इस फिल्म के बाद से सनी को ज्यादातर एक्शन फिल्मों का प्रस्ताव मिलने लगा और वो एक्शन सुपरस्टार बनकर आज भी सिनेमाघरों में दहाड़ते हैं।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'घायल' का बजट 2.50 करोड़ रुपये था, जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।
जानकारी
आमिर खान की 'दिल' से भी आगे निकली थी 'घायल'
'घायल' आमिर खान की फिल्म 'दिल' से टकराई थी। बॉक्स ऑफिस पर दोनों हिट रहीं, लेकिन घायल ने ज्यादा कमाई की थी। फिल्म में सनी के अलावा मिनाक्षी शेषाद्रि, राज बब्बर, अमरीश पुरी, मौसमी चटर्जी और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार नजर आए थे।
उम्मीद
क्या 'जाट' में अपने उसी धाकड़ अवतार से गदर मचाएंगे सनी?
साल 2003 के आसपास जब सनी की फिल्मों का ढलता दौर शुरू हुआ, तब उनके साथ बॉलीवुड का मास सिनेमा भी गायब होता चला गया।
सनी का भौकाल बड़े पर्दे पर देख चुके दर्शक जानते हैं कि 'गदर 2' में जनता ने जो देखा, वो भी सनी का ओरिजिनल मास अवतार नहीं।
अब 'जाट' वो 90 के दशक वाले हीरो सनी का जलवा बिखेर पाती है या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल सबकी नजर फिल्म की कमाई पर है।