नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में हनुमान बनेंगे सनी देओल, यूं जताई खुशी
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' पिछले लंबे समय से चर्चा में है। ऐलान होने के बाद से ही यह फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम तो साई पल्लवी माता सीता की भूमिका निभा रही हैं, वहीं हनुमान की भूमिका के लिए काफी समय से सनी देओल का नाम चर्चा में है। अब अभिनेता ने खुद इस खबर पर मुहर लगा दी है कि वह फिल्म की टीम में शामिल हैं।
सनी ने जताई खुशी
इंडिन एक्सप्रेस के लाइव स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में सनी ने फिल्म का हिस्सा होने और शूटिंग को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने कहा, "फिल्म 'रामायण' भी हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' और 'प्लेनेट ऑफ द एप्स' की तरह एक बिग बजट फिल्म है।" उन्होंने आगे कहा, "फिल्म के निर्देशक इस बार को लेकर स्पष्ट है कि किसे किस तरह का रोल देना चाहिए। मुझे इस बात की खुश है कि मैं इसका हिस्सा हूं। मैं फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं।"
2 भागों में रिलीज होगी फिल्म
'रामायण' एक नहीं, बल्कि दो भाग में रिलीज होगी। फिल्म का पहला दिवाली, 2026 में रिलीज किया जाएगा, वहीं फिल्म का दूसरा भाग ठीक एक बाद यानी 2027 में दिवाली के मौके पर ही दर्शकों के बीच आएगा। इस फिल्म से कई सितारो का नाम जुड़ा है। 'KGF' स्टार यश इससे बतौर सह-निर्माता जुड़े हैं, वहीं वह इसमें रावण की भूमिका भी निभाने वाले हैं। खबर है कि साउथ के स्टार विजय सेतुपति फिल्म में विभीषण की भूमिका में दिखेंगे।