Page Loader
सनी देओल अब फिर मचाएंगे 'गदर', देशभक्ति फिल्म के लिए मिलाया 'पुष्पा' के निर्माताओं से हाथ
देशभक्ति पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे सनी देओल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsunnydeol)

सनी देओल अब फिर मचाएंगे 'गदर', देशभक्ति फिल्म के लिए मिलाया 'पुष्पा' के निर्माताओं से हाथ

लेखन मेघा
Oct 13, 2023
07:31 pm

क्या है खबर?

'गदर 2' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद से ही सनी देओल सुर्खियों में बने हुए हैं। 22 साल बाद 'गदर' के तारा सिंह बनकर हुई सनी की धमाकेदार वापसी ने सबका दिल जीत लिया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही। अब अभिनेता की एक नई फिल्म से जुड़ी खबर सामने आई है, जिसके लिए उन्होंने 'पुष्पा' फ्रैंचाइजी के निर्माताओं से हाथ मिलाया है। दरअसल, सनी देशभक्ति की भावना से भरपूर फिल्म का हिस्सा बन गए हैं।

प्रस्ताव

सनी को मिल रहे कई प्रस्ताव

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, 'गदर 2' की जबरदस्त कामयाबी के बाद से सनी को कई फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे हैं। निर्माता अभिनेता की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ और काबिलियत को देखते हुए प्रस्ताव दे रहे हैं। वो बात अलग है कि उन्हें अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर कोई जल्दी नहीं थी। सूत्र का कहना है कि अभिनेता ने पहले अपना समय लिया और सब कुछ देखा। इसके बाद ही इस फिल्म में काम करने का मन बनाया है।

वजह

सनी क्यों बने पैन इंडिया फिल्म का हिस्सा?

सनी ने की ये फिल्म पैन-इंडिया है, जिसका हिस्सा वह अपने दर्शक वर्ग को बढ़ाने के लिए बने हैं। सनी ने मैत्री मूवी के निर्माताओं के साथ यह फिल्म साइन की है, जो 'पुष्पा' फ्रैंचाइजी का निर्माण कर रहे हैं। सनी के बाद अब फिल्म में बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक कबीर खान को शामिल करने की तैयारी चल रही है। कबीर ने इस फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन अभी उन्होंने इसे साइन नहीं किया है।

कहानी

फिल्म की कहानी पर चल रहा काम

सूत्र का कहना है कि निर्माता इस देशभक्ति पर आधारित फिल्म के बहाने सनी की 'गदर 2' को मिली सफलता को और भुनाना चाहते हैं, वहीं सनी अपने प्रशंसकों की संख्या बढ़ाने के लिए इसमें काम करने के लिए राजी हुए हैं। इससे साउथ में भी उनकी पकड़ मजबूत होगी। फिल्म की कहानी, पटकथा और अन्य चीजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके बाद ही अन्य सितारों का चयन होगा। फिलहाल फिल्म की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सनी

सनी ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'लाहौर 1947' का ऐलान किया है, जो आमिर खान प्रोडक्शंन (AKP) के बैनर तले बनेगी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी करने वाले हैं। रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' में भी सनी से भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है। अभिनेता ने इस फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है। इसके अलावा सनी फिल्म 'बॉर्डर', 'अपने' और 'हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' के सीक्वल में भी नजर आएंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

सनी के दो बेटे, राजवीर देओल और करण देओल हैं। हाल ही में फिल्म 'दोनों' से उनके छोटे बेटे राजवीर ने तो 2019 में करण ने 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि, दोनों की ही फिल्में कमाल नहीं कर पाईं।

पोल

आपको क्या लगता है सनी देओल की कौन-सी फिल्म 'गदर 2' से आगे निकल पाएगी?