
सनी देओल ने 56 करोड़ रुपये के ऋृण और बंगले की नीलामी पर तोड़ी चुप्पी
क्या है खबर?
सनी देओल इन दिनों अपने जुहू वाले बंगले और 56 करोड़ रुपये के ऋृण को लेकर सुर्खियों में हैं।
बीते दिन बैंक ऑफ बड़ौदा ने अखबार में अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल के नाम से कर्ज नहीं चुकाने के कारण उनका बंगला नीलाम करने का नोटिस जारी किया था। हालांकि, सोमवार को बैंक ने यह नोटिस वापस ले लिया है।
अब सनी ने 56 करोड़ रुपये के भुगतान और बंगले की नीलामी पर चुप्पी तोड़ी है।
बयान
मुद्दा जल्द सुलझ जाएगा- सनी
सनी ने सोमवार को अपनी टीम के माध्यम से एक आधिकारिक बयान जारी किया है।
इस घटनाक्रम के बाए में सनी ने कहा, "हम इस मुद्दे को सुलझाने की प्रक्रिया में हैं और मुद्दा सुलझ जाएगा। हम इस पर कोई और अटकलें नहीं लगाने का अनुरोध करते हैं।"
बता दें, इससे पहले खबर आई थी सनी का ऋण चुकाने में अक्षय कुमार उनकी मदद कर रहे हैं। हालांकि, अक्षय की टीम ने भी इन खबरों का खंड़न किया है।
गदर 2
सनी की 'गदर 2' की कमाई 400 करोड़ रुपये की ओर
मौजूदा वक्त में सनी अपनी फिल्म 'गदर 2' की सफलता का जश्न मना रहे हैं।
11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन से टिकट खिड़की पर शानदार कारोबार कर रही है और इसने 377.20 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं।
'गदर 2' की कमाई 400 करोड़ रुपये की ओर है।
'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। इस फिल्म ने 133 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।