सनी देओल की 'गदर 2' का मोशन पोस्टर जारी, उत्कर्ष शर्मा की दिखी झलक
क्या है खबर?
सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।
'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है।
अब निर्मााओं ने 21 जुलाई (शुक्रवार) को 'गदर 2' का मोशन पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें सनी (तारा सिंह) अभिनेता उत्कर्ष शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 'गदर 2' का ट्रेलर 25 जुलाई को जारी किया जाएगा।
गदर 2
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
सनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'गदर 2' का मोशन पोस्टर साझा किया है।
उन्होंने लिखा, 'अपने देश और परिवार की रक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है तारा सिंह। 'गदर 2' आ रही है पर्दे पर स्वतंत्रता दिवस पर। सिनेमाघरों में 11 अगस्त से।'
'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी, जिसे पहले भाग के खत्म होने के 17 साल बाद सेट किया गया है।