आर बाल्की की फिल्म में सनी देओल और श्रुति हासन एक साथ आ सकते हैं नजर
मनोरंजन जगत में कई प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है। कोरोना वायरस के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए लंबित पड़े प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इस दौरान कई नए प्रोजेक्ट की घोषणा भी हुई है। अब जानकारी सामने आ रही है कि निर्देशक आर बाल्की सनी देओल और श्रुति हासन को साथ लेकर अपनी आगामी फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों को अहम भूमिका में देखा जा सकता है।
माता-पिता और बेटी के बीच के भावनात्मक रिश्ते के इर्दगिर्द होगी फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक, 'पैडमैन' फेम निर्देशक बाल्की ने अपने अगामी प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू कर दी है। खबरों की मानें तो बाल्की सनी और श्रुति के साथ एक फैमिली ड्रामा फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। एक सूत्र ने पीपिंगमून को बताया है कि बाल्की एक फैमिली ड्रामा पर काम कर रहे हैं, जो माता-पिता और उनकी बेटी के बीच के भावनात्मक रिश्ते के इर्दगिर्द घूमती है। अभी इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है।
फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के आसपास होगी शुरू
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सनी और श्रुति ने फिल्म के लिए पिता और बेटी के किरदार निभाने के लिए अपनी सहमति जतायी है। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर, 2021 के आसपास शुरू हो सकती है। अभी फिल्म की कास्टिंग को लेकर बातचीत जारी है। सनी के इस प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले बाल्की अपनी एक थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पूरा करेंगे। इस फिल्म में मलयालम आइकन ममूटी के बेटे दुलकर सलमान मुख्य भूमिका में हैं।
इन फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं बाल्की
दुलकर बाल्की के साथ तीसरी हिन्दी फिल्म पर काम कर रहे हैं। दुलकर 'कारवां (2018)' और 'द जोया फैक्टर (2019)' में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। बाल्की 'चीनी कम', 'पा' और 'की एंड का' जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सनी और श्रुति
सनी को पिछली बार 2019 में फिल्म 'ब्लैंक' में देखा गया था। वह अपने बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' से डायरेक्टर के तौर पर जुड़े थे। वह अपनी अगली फिल्म 'अपने 2' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ धर्मेंद्र और बॉबी देओल दिखेंगे। वहीं, श्रुति को प्रभास के अभिनय से सजी फिल्म 'सालार' में देखा जा सकता है। इसके अलावा श्रुति कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'वकील साब' में नजर आएंगी।