
सनी देओल-अक्षय खन्ना पर नेटफ्लिक्स का दांव, 28 साल पहले इस फिल्म से मचाया था धमाल
क्या है खबर?
सनी देओल के लिए माहौल सेट हैं। आने वाले समय से 'बॉर्डर 2' समेत उनकी कई बड़ी फिल्में दर्शकों के बीच आएंगी। अब खबर है कि सनी एक और एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं। सनी को एक्शन का 'बाप' कहा जाता है और क्यों का जवाब वो बार-बार दे चुके हैं। अब नेटफ्लिक्स इंडिया से एक तगड़ी एक्शन फिल्म के लिए उनकी बातचीत चल रही है, जिसमें अक्षय खन्ना उनके साथ मुख्य भूमिका में होंगे।
फिल्म
सनी की पहली फिल्म, जो OTT पर होगी रिलीज
सनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। दरअसल, ये उनकी पहली फिल्म है, जो सीधे OTT पर रिलीज होगी। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसके जरिए सनी का अक्षय खन्ना से मिलन होने वाला है, जिनके साथ मिलकर उन्होंने साल 1997 में यानी आज से 28 साल पहले फिल्म 'बॉर्डर' दी थी, जिसकी कमाई ने निर्माताओं को मालामाल कर दिया था। बजट से 4 गुना ज्यादा कमाई कर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
रिपोर्ट
'इक्का' में सिक्का जमाने को तैयार सनी
पीपिंगमून के मुताबिक नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस एक्शन फिल्म का नाम फिलहाल 'इक्का' रखा गया है। ये एक कमर्शियल थ्रिलर होगी, जो साल 2026 में दर्शकों के बीच आएगी। फिल्म से सनी फिर अपने एक्शन का जादू चलाने को तैयार हैं। रानी मुखर्जी की 'हिचकी', आमिर खान के बेटे जुनैद खान की 'महाराज और काजोल, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल अभिनीत 'वी आर फैमिली; जैसी फिल्मों के निर्देशक रहे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
रीमेक
'डेथ सेंटेंस' का देसी वर्जन नहीं है ये फिल्म
पहले खबर आई थी कि ये फिल्म हॉलीवुड की साल 2007 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'डेथ सेंटेंस' का हिंदी वर्जन है। हालांकि,सूत्रों का कहना है कि नेटफ्लिक्स ने शुरुआत में केविन बेकन अभिनीत डेथ सेंटेंस को रूपांतरित करने पर विचार किया था, लेकिन सनी और फिल्म के निर्देशक दोनों में से कोई भी स्क्रिप्ट से पूरी तरह संतुष्ट नहीं था, जिसके बाद सनी और मल्होत्रा एक ओरिजनल स्क्रिप्ट पर काम करने लगे।
आगामी फिल्में
सनी का कैंलेंडर फुल, अक्षय के खाते में और क्या?
सनी आजकल 'बॉर्डर 2' का काम निपटा रहे हैं। इसके बाद वो 'लाहौर 1947' और 'जाट 2' में जुट जाएंगे। 'बाप' और 'सूर्या' भी उनके पास है। सनी 'गदर 3' भी ला रहे हैं। इसी फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा के साथ उनकी 'कोल किंग' नाम की फिल्म भी आ रही है। उधर अक्षय 'धुरंधर' की शूटिंग में लगे हैं, जाे 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। प्रशांत वर्म सिनेमैटिक यूनिवर्स से उनकी फिल्म ;'महाकाली भी कतार में है।।