सनी देओल ने अब अब्बास मस्तान से मिलाया हाथ, सामने आईं ये रोचक जानकारियां
अभिनेता सनी देओल की जब से फिल्म 'गदर 2' रिलीज हुई है, वह लगातार चर्चा में हैं और आए दिन एक नई फिल्म से उनका नाम जुड़ रहा है। 'गदर 2' की अपार सफलता ने सनी का बॉलीवुड में कद और बढ़ा दिया है। यही वजह है कि उनके पास फिल्मों की लाइन लगी है। अब खबर है कि सनी ने बॉलीवुड की हिट निर्देशक जोड़ी अब्बास मस्तान से हाथ मिला लिया है। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए आ रहे साथ
पिंकविला को फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया, निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लाहौर 1947' की शूटिंग पूरी करने के बाद सनी, अब्बास मस्तान के साथ अपनी अगली एक्शन थ्रिलर की शूटिंग शुरू करेंगे। सनी और अब्बास मस्तान पिछले कुछ समय से एक प्रोजेक्ट पर चर्चा कर रहे थे और अब आखिरकार फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है। यह एक बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जिसके लिए यह मनमौजी और मशहूर निर्देशक जोड़ी जानी जाती है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
2024 की पहली तिमाही में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। सूत्र ने बताया कि सनी के अलावा फिल्म में 4 और अनुभवी अभिनेता अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे, जिनकी तलाश जारी है। विशाल राणा अपने प्रोडक्शन हाउस इकोलोन प्रोडक्शंस के बैनर तले यह फिल्म बनाने वाले हैं। अगले साल के अंत तक यह फिल्म पर्दे पर आएगी। बॉबी के साथ 'सोल्जर' और 'अजनबी' जैसी कई फिल्में करने के बाद अब अब्बास मस्तान पहली बार सनी के साथ पारी खेलने वाले हैं।
सनी की ये फिल्में हैं कतार में
सनी की फिल्म 'लाहौर 1947' के निर्माता आमिर खान तो निर्देशक राजकुमार संतोषी हैं। उनके खाते से 'अपने 2' भी जुड़ी है। वह जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर 2' में भी नजर आएंगे। उनके पास फिल्म 'रामायण' भी है, जिसके निर्देशन की कमान नितेश तिवारी संभाल रहे हैं। खबर है कि इस फिल्म में सनी भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे। 'पुष्पा' के निर्माताओं के साथ भी उनकी फिल्म आने की खबरें हैं।
कई सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं अब्बास मस्तान
अब्बास मस्तान 2 भाई हैं, जिन्हें एक्शन थ्रिलर, रोमांटिक थ्रिलर और सस्पेंस थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। गुजराती सिनेमा से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। 1990 में भाइयों की इस जोड़ी ने अपनी पहली हिंदी फिल्म 'अग्निकाल' से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद से दोनों 14 से ज्यादा फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। 'बाजीगर', 'बादशाह', 'हमराज', 'खिलाड़ी', 'ऐतराज' और 'रेस' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन अब्बास मस्तान ने ही किया है।