सनी देओल के साथ मनमुटाव पर बोले राजकुमार संतोषी- नाराजगी तो अपनों से ही होती है
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' को दुनियाभर के दर्शकों ने सराहा है। इसकी सफलता के बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लगी है। पिछले दिनों घोषणा हुई कि सनी 'घायल', 'घातक' और 'दामिनी' के बाद अब फिर निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ फिल्म 'लाहौर 1947' में काम कर रहे हैं। इस खबर से कईयों की भौहें तन गईं, क्योंकि एक समय उनके बीच का विवाद खूब चर्चा में रहा था। अब आखिरकार निर्देशक ने इस पर बात की है।
संतोषी ने सनी के बड़प्पन की दी दाद
न्यूज 18 से हालिया बातचीत में संतोषी ने कहा, "हमारे बीच मनमुटाव हुआ, लेकिन उन्होंने मुझे उस वक्त पहचाना, जब दुनिया मुझे नहीं जानती थी। 'घायल' मेरी पहली फिल्म है। सनी ने मुझे फिल्म बनाने का मौका दिया। उन्होंने इसका निर्माण किया। मैं फिल्म इंडस्ट्री में बिल्कुल नया था, लेकिन उन्होंने मुझे अपने तरीके से फिल्म बनाने की पूरी आजादी दी। ये उनका बड़प्पन है।" निर्देशक ने यह भी बताया कि अभिनेता के साथ कभी उनके रचनात्मक मतभेद नहीं हुए।
सनी ने कभी दखलअंदाजी नहीं की- संतोषी
संतोषी ने आगे कहा, "सनी ने कभी स्क्रिप्ट में हस्तक्षेप नहीं किया या मुझे कभी कुछ बदलाव करने के लिए नहीं कहा। उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा था। मुझे मेरी पहली फिल्म देने के लिए मैं वास्तव में उनका आभारी हूं। उन्होंने मुझ पर जो भरोसा जताया, उससे मुझे बहुत प्रेरणा मिली और मेरी फिल्म ने कई पुरस्कार जीते।" बता दें कि सनी और संतोषी ने आखिरी बार फिल्म 'घातक' में साथ काम किया था, जो 1996 में आई थी।
पहले भी साथ काम करने वाले थे सनी-संतोषी
संतोषी बोले, "जहां प्यार होता है, वहां तकरार होती ही है। हम दोनों एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। हमारे बीच काफी अच्छी दोस्ती है। जहां दोस्ती और प्यार होता है, वहां गलतफहमियां भी होती हैं। नाराजगी ताे अपनों से ही होती है।" उन्होंने कहा, "हम कुछ फिल्मों के लिए साथ आ रहे थे और कई दफा हमने साथ काम करने पर बातचीत की, लेकिन बात नहीं बन पाई। अब आखिरकार हम फिल्म के लिए साथ आ गए हैं।"
सनी और संतोषी के बीच क्यों हुआ विवाद?
संतोषी और देओल के बीच दरार की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब यह खबर आई कि ये दोनों भगत सिंह पर अलग-अलग फिल्में बना रहे हैं। संतोषी को सनी की बॉबी देओल अभिनीत फिल्म '23 मार्च 1931: शहीद' का निर्देशन करना था, लेकिन उन्होंने इसकी जगह अजय देवगन की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' का निर्देशन करना चुना। इसके बाद ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकरा गईं। इससे सनी और संतोषी के बीच दूरियां आ गईं।
'लाहौर 1947' ने कराया सनी-संतोषी का मिलन
सनी और संतोषी अब फिल्म 'लाहौर 1947' के लिए साथ आए हैं। दोनाें ने 27 साल बाद हाथ मिलाया है। फिल्म के निर्माता आमिर खान हैं। इस फिल्म में भी सनी पाकिस्तान का रुख करने वाले हैं। इसमें 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान विभाजन की घटना को दिखाया जाएगा। अब फिर सनी पर्दे पर पाकिस्तानियों को ललकारते दिखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी-संतोषी की इस फिल्म को खरीदने के लिए एक OTT प्लेटफॉर्म ने 95 करोड़ रुपये की पेशकश की है।