
गोविंदा संग तलाक की खबरों पर भड़कीं सुनीता आहूजा, बोलीं- लोग भौंकेंगे
क्या है खबर?
अभिनेता गोविंदा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बॉलीवुड गलियारों में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें जोरों पर हैं। उनके अलगाव की खबरों ने सबको चौंका दिया है।
गोविंदा के वकील ने बताया था कि सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी। हालांकि, अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है।
आखिरकार अब गोविंदा के साथ तलाक की खबरों पर सुनीता ने प्रतिक्रिया दी है।
बयान
सुनीता ने क्या कहा?
ABP के साथ खास बातचीत में सुनीता ने कहा, "भले ही लोग नकारात्मक बातें करते हों, लेकिन मैंने इसे सकारात्मक तरीके से लेना शुरू कर दिया है। पॉजिटिव है या नेगेटिव। पॉजिटिव है मुझे पता है, मैं सोचती हूं कुत्ते हैं लोग भौंकेंगे। जब तक आप मेरे या गोविंदा के मुंह से कुछ ना सुनलो तो आप ये मत सोचना क्या है क्या नहीं है।"
रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा का अफेयर 30 वर्षीय मराठी अभिनेत्री से चल रहा है।
शादी
कब हुई थी गोविंदा-सुनीता की शादी?
सुनीता की गोविंदा से पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वह केवल 15 साल की थीं। दोनों को एक-दूसरे की कई चीजें पसंद नहीं थीं, लेकिन धीरे-धीरे यह सिलसिला प्यार में बदलता चला गया।
एक बार तो सुनीता ने अपने भाई के सामने गोविंदा का हाथ तक थाम लिया था।
गोविंदा और सुनीता की शादी साल 1987 में हुई थी। तब सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं। बता दें कि सुनीता और गोविंदा के 2 बच्चे हैं।