सुनील ग्रोवर के लिए 'गुत्थी' का किरदार बना करियर में गेम-चेंजर, बताए असफलता के मायने
क्या है खबर?
'द कपिल शर्मा शो' में गुत्थी और डॉक्टर गुलाटी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता सुनील ग्रोवर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।
सुनील ने ना केवल कॉमेडी बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी भूमिकाओं से दर्शकों को प्रभावित किया है।
वह इन दिनों अपनी थ्रिलर सीरीज 'सनफ्लावर' के दूसरे सीजन की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं।
इस बीच अभिनेता ने खुलासा किया है कि उनमें एक व्यक्ति के रूप में कितना बदलाव हुआ है।
खुलासा
'सनफ्लावर 2' करके सुनील को आ रहा मजा
जाने-माने कॉमेडियन सुनील ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सफलताओं और असफलताओं समेत अपनी वेब सीरीज 'सनफ्लावर 2' के बारे में भी बात की।
अभिनेता ने बताया कि उन्हें समझ नहीं आता कि डार्क कॉमेडी क्या होती है। वह तो बस इतना समझते हैं कि उन्हें यह किरदार निभाने में मजा आ रहा है।
सुनील के मुताबिक, निर्देशक बहुत स्पष्ट थे कि वह चाहते थे कि यह किरदार वह निभाएं क्योंकि इसमें रोमांच और हास्य साथ-साथ चलते हैं।
सीखना
आत्मविश्वासी होना सीखना चाहते हैं सुनील
सुनील ने यह भी कहा कि उन्होंने सोनू (सीरीज में उनका किरदार) से कुछ चीजें सीखी हैं, लेकिन वह अभी उससे आत्मविश्वासी होना सीखना चाहता हैं।
अभिनेता के मुताबिक, सोनू के अलग-अलग पहलू हैं। वह स्मार्ट है, लेकिन साधारण दिखता है। सुनील को किरदार को समझने में थोड़ा समय लगा था।
सुनील विफलताओं से निपटने पर भी अपने विचार साझा करते हुए कहते हैं कि उन्हें लगता है असफलता जैसी कोई चीज नहीं होती है।
बदलाव
हर असफलता सीख देकर जाती है-सुनील
अभिनेता के अनुसार सब कुछ सफल है और हर असफलता हम सभी को कुछ सीख देकर जाती है। इसके अपने कारण हैं।
वह बोले, "जब मैं वॉयसओवर कलाकार था तब मैं सोचता था कि यह मेरा घर चलाने के लिए है, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि वह मेरा प्रशिक्षण था। काम के प्रति मेरा दृष्टिकोण बदलता रहता है, लेकिन एक व्यक्ति के रूप में मैं नहीं बदला।"
उन्होंने बताया कि अब वह निराश और चिंतित नहीं होते हैं।
गेम-चेंजर
यह किरदार रहा गेम-चेंजर
इंटरव्यू में जब उनसे उनकी यात्रा के सबसे महत्वपूर्ण मोड़ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके करियर में बदलाव धीरे-धीरे हुआ, जिसका उन्हें भी पता नहीं चला।
वह बोले उन्हें अपनी यात्रा में कई चीजों का अनुभव किया है। उन्हें विभिन्न रचनात्मक लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। ऐसे में उनकी यात्रा में कई मोड़ आए।
लोकप्रियता के दृष्टिकोण से उन्होंने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में निभाए 'गुत्थी' के किरदार को गेम-चेंजर बताया।
जानकारी
इस दिन रिलीज होगी 'सनफ्लावर 2'
विकास बहल निर्देशित 'सनफ्लावर 2' 2021 में आई 'सनफ्लावर' की दूसरी किस्त है। 'सनफ्लावर 2' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 1 मार्च को आएगी। सीरीज में रणवीर शौरी, आशीष विद्यार्थी और अदा शर्मा जैसे कलाकार भी हैं। सीरीज में लाश और दो संदिग्धों की कहानी दिखेगी।