कपिल शर्मा के को-स्टार चंदन प्रभाकर पंजाबी फिल्म में निभाएंगे खलनायक की भूमिका
क्या है खबर?
कपिल शर्मा के को-स्टार चंदन प्रभाकर एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। वह 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3' में पहले रनर अप रहे थे। उन्हें 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में भी देखा गया था।
चंदन जल्द ही निर्देशक राजीव ढींगरा की पंजाबी फिल्म 'होटल प्यासा' में खलनायक की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
इससे पहले साल 2017 में कपिल ने राजीव की फिल्म 'फिरंगी' में काम किया था। फिल्म में कपिल के अभिनय को पसंद किया गया था।
जानकारी
फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी निभाएंगे ये हस्तियां
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, राजीव अपनी आगामी पंजाबी फिल्म 'होटल प्यासा' के लिए कॉमेडियन चंदन को खलनायक की भूमिका के लिए कास्ट कर सकते हैं। इस फिल्म को राजीव, नितिन केनी, नवीन चंद्र और शांति भूषण रॉय द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।
रिपोर्ट
जल माफिया की भूमिका में दिखेंगे चंदन
पिंकविला से बात करते हुए राजीव ने कहा, "चंदन फिल्म में कॉमिक विलेन का किरदार निभाएंगे और पंजाबी सिनेमा के कलाकार बिन्नू ढिल्लों को फिल्म में मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। चंदन फिल्म में एक जल माफिया की भूमिका निभाएंगे, जिसके साथ हर समय गुंडों का एक समूह रहता है।"
आगे उन्होंने कहा कि चंदन काफी समय से एक अनोखा किरदार निभाना चाहते थे और उन्हें यह भूमिका काफी पसंद आई है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
दोस्ती
कपिल, राजीव और चंदन में 9वीं क्लास से है दोस्ती
दिलचस्प बात यह है कि कपिल, राजीव और चंदन 9वीं क्लास से दोस्त हैं।
अपनी दोस्ती के बारे में राजीव ने कहा, "हम एक ही शहर और एक ही स्कूल से हैं। कपिल और मैं कक्षा 9A में थे, जबकि चंदन 9B में था। इसके बाद हम एक ही कॉलेज में साथ पढ़े और एक साथ थिएटर भी किया। बाद में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से भी जुड़ा। इसलिए हम हमेशा एक ग्रुप का हिस्सा रहे हैं।"
द कपिल शर्मा शो
'द कपिल शर्मा शो' में कपिल और चंदन की जोड़ी को किया गया पसंद
'द कपिल शर्मा शो' में कपिल और चंदन की जोड़ी को दर्शकों की बहुत सराहना मिली थी।
इनकी नोक-झोंक और कॉमेडी शो का महत्वपूर्ण हिस्सा था। चंदन ने इस शो में चंदू चायवाले की भूमिका से अपनी विशेष पहचान बनाई थी।
फिलहाल कपिल ने अपनी पत्नी की देखभाल करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' को बंद रखने का फैसला किया है।
इसी माह 4 फरवरी को कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ अपने दूसरे बच्चे के माता-पिता बने हैं।