Page Loader
कार्तिक आर्यन की 'फ्रेडी' 2 दिसंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी, टीजर जारी
कार्तिक आर्यन की 'फ्रेडी' का टीजर जारी (फोटो: इंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन की 'फ्रेडी' 2 दिसंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी, टीजर जारी

Nov 07, 2022
05:50 pm

क्या है खबर?

हाल में जानकारी सामने आई थी कि अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'फ्रेडी' डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। अब इस स्ट्रीमिंग कंपनी ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म 2 दिसंबर को सीधे हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। साथ ही मेकर्स ने एक टीजर भी शेयर किया है, जिसमें कार्तिक की झलक दिखी है। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन शशांक घोष ने किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीजर

अभिनेता कार्तिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'फिल्म 'फ्रेडी' की दुनिया में आपका स्वागत है। अपॉइंटमेंट 2 दिसंबर, 2022 से शुरू होगा।' उनके पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'बहुत दिलचस्प लग रहा है कार्तिक आर्यन।' एक अन्य यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'काफी उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा हूं।'

टीजर

कैसा है फिल्म का टीजर?

फिल्म के टीजर में कार्तिक एक डेंटिस्ट डॉक्टर फ्रेडी गिनवाला की भूमिका में नजर आए हैं। उन्हें एक मासूम शख्स के रूप में दिखाया गया है, जो अपने पालतू कछुए के साथ खेलना पसंद करता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब रात के अंधेरे में एक व्यक्ति लाश को झाड़ियों के पीछे छिपाते हुए दिखा। इसका टीजर सस्पेंस से भरा है और मेकर्स ने किरदारों पर अधिक रोशनी नहीं डाली है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए कार्तिक आर्यन का पोस्ट

फीमेल लीड

कार्तिक के साथ नजर आएंगी अलाया एफ

इस फिल्म के जरिए कार्तिक एक अनदेखा अवतार में दर्शकों के बीच आएंगे। बालाजी टेलीफिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इसमें कार्तिक के साथ अभिनेत्री अलाया एफ नजर आएंगी। फिल्म में दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हुए दिखेंगे। बता दें कि अलाया ने सैफ अली खान के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

पिछले साल कार्तिक की 'धमाका' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म में वह एक टेलीविजन पत्रकार की भूमिका में नजर आए थे।

OTT रिलीज

OTT पर इस महीने देखिए ये फिल्में

ऐश्वर्या राय की 'पोन्नियन सेल्वन' 4 नवंबर से सभी सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध हो गई है। इससे पहले फिल्म अमेजन प्राइम पर रेंट पर उपलब्ध थी। रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 4 नवंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इसमें रणबीर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं। 11 नवंबर को राजकुमार राव की 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' नेटफ्लिक्स पर आएगी। चिरंजीवी और सलमान खान की 'गॉडफादर' 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।

पोल

आप OTT पर किस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं?