
अक्षय कुमार ने साइन नहीं की 'हेरा फेरी 3', 'वेलकम 3' और 'आवारा पागल दीवाना 2'
क्या है खबर?
बीते दिनों खबर आई थी कि अभिनेता अक्षय कुमार अपने पुराने कॉमिक अंदाज में वापसी करने वाले हैं।
'हेरा फेरी 3', 'वेलकम 3' और 'आवारा पागल दीवाना 2' बॉलीवुड के प्रतिक्षित सीक्वल हैं। चर्चा थी कि इन फिल्मों से अक्षय अपने कॉमिक स्टाइल में वापसी करेंगे।
रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अक्षय और प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के बीच कई मुलाकातें हुई हैं।
हालांकि, नई रिपोर्ट के अनुसार अक्षय ने फिलहाल किसी फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है।
खबर
बिना स्क्रिप्ट के अक्षय नहीं करेंगे किसी फिल्म की घोषणा
पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय ने फिलहाल कोई फिल्म साइन नहीं की है।
फिरोज ने अक्षय से कई बार संपर्क किया है। वह चाहते हैं कि अक्षय इन बहुप्रतिक्षित सीक्वल्स की घोषणा करें।
हालांकि, अक्षय बिना किसी ठोस स्क्रिप्ट के फिल्म की घोषणा नहीं करने के मूड में हैं।
अभिनेता किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले को खुद देखना चाहते हैं।
सीक्वल से उत्साहित हुए अक्षय के प्रशंसक इस खबर ने निराश हैं।
फिल्में
इन तीनों ही फिल्मों का प्रशंसकों को है इंतजार
'हेरा फेरी 3' की घोषणा जल्द हो सकती है। दर्शक फिल्म में अक्षय, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिगड़ी को फिर से देखने की उम्मीद कर रहे हैं।
2007 में आई 'वेलकम' में अक्षय ने राजीव सैनी के किरदार में दर्शकों को खूब हंसाया था। फिल्म में अनिल कपूर और कैटरीना कैफ भी थे।
'आवारा पागल दीवाना' का भी दर्शकों को इंतजार है। इसमें अक्षय के अलावा परेश, सुनील, और जॉनी लीवर भी नजर आए थे।
कार्तिक आर्यन
'हेरा फेरी 3' में दिखेंगे कार्तिक आर्यन
शुक्रवार को खबर आई है कि 'हेरा फेरी 3' में कार्तिक आर्यन की एंट्री हुई है।
ट्विटर पर एक यूजर ने परेश रावल से सवाल किया कि क्या यह सच है कि 'हेरा फेरी 3' में कार्तिक आर्यन होंगे?
इस बात पर परेश ने जवाब दिया कि हां यह सच है।
चर्चा चल रही है कि कार्तिक ने फिल्म में अक्षय को रिप्लेस किया है। फिल्म में अक्षय के होने को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
इस साल अक्षय की पांच फिल्में आई हैं। हालांकि, पांचों को ही दर्शकों की खास प्रतिक्रिया नहीं मिली।
इन फिल्मों से आगे बढ़कर अक्षय अपनी आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं।
'वेडात मराठे वीर दौडले सात' से अक्षय मराठी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह शिवाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे।
वह टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगे।
अक्षय इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' का भी हिस्सा हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
विचारधारा और कैनेडियाई नागरिकता के कारण अक्षय अकसर ट्रोलिंग का शिकार होते हैं। कुछ समय से इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां भी मिल रही थीं। इन बातों के कारण हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें X श्रेणी की सुरक्षा दी है।