
सुमोना चक्रवर्ती बोलीं- न कपिल शर्मा से मेरी निजी दोस्ती, ना शो की याद आती
क्या है खबर?
कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती ने छोटे पर्दे पर लंबा सफर तय किया है, लेकिन जो लोकप्रियता उन्हें कपिल शर्मा के साथ काम करके मिली, वो किसी शो में नहीं मिली। कोई शक नहीं कि कपिल के शो ने ही उन्हें देशभर में मशहूर किया।
हालांकि, जब से कपिल का शो टीवी से OTT पर आया, सुमोना गायब हो गईं। ऐसे में सवाल उठने लगा कि क्या सुमोना अब कपिल संग काम नहीं करना चाहतीं।
अब उन्होंने इसका जवाब दे दिया है।
बयान
सुमोना ने नहीं देखा कपिल का शो
इंडियन एक्सप्रेस को दिए हालिया इंटरव्यू में सुमोना बोलीं, "मैंने अभी तक द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो नहीं देखा है, लेकिन मैं यह साफ कर दूं कि मेरी कपिल के साथ कोई अनबन नहीं हुई थी। असल में शादियां इतनी लंबी नहीं चलतीं। कपिल और मेरी ऑनस्क्रीन जोड़ी 10 साल चली। हर साल जून-जुलाई में शो का एक ब्रेक आता था और फिर नया सीजन शुरू होता था। साल 2023 में सोनी टीवी पर आखिरी सीजन खत्म हुआ था।"
दो टूक
नए शो को लेकर मेरी कपिल से कोई बात नहीं हुई- सुमोना
सुमोना कहती हैं, "आखिरी सीजन खत्म होने के बाद कपिल अमेरिका टूर पर चले गए और फिर अचानक खबर आई कि कपिल नेटफ्लिक्स पर नए शो के साथ वापस आ रहे हैं, लेकिन इस बारे में कपिल के साथ मेरी कोई बात नहीं हुई। हमने कभी इस बारे में कोई बातचीत नहीं की। न ही कोई फोन आया, ना ही मैंने किसी से पूछा। कपिल से मेरा कोई निजी रिश्ता नहीं। मैं शो को मिस भी नहीं कर रही हूं।"
रिश्ता
"मैं सिर्फ काम तक का रिश्ता रखती हूं"
सुमाेना ने कहा, "कपिल से मेरी कोई निजी दोस्ती नहीं है। मैं सिर्फ काम तक का रिश्ता रखती हूं और अपने काम को घर नहीं ले जातीं। मैंने सीख लिया है कि काम और निजी जिंदगी को अलग रखना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं करूंगी तो जिंदगी मुश्किल हो जाएगी।"
उन्होंने कहा कि वह इस समय दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही हैं। सुमोना के मुताबिक, अगर उन्हें कपिल के साथ काम करने का मौका मिलेगा तो वह जरूर करेंगी।
कंटेंट
'द कपिल शर्मा शो' के 'महिला विरोधी कंटेंट' पर कही ये बात
कपिल के शो में महिलाओं का मजाक उड़ाने को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं।
इसके बचाव में सुमोना बोलीं, "लोग रील और रियल लाइफ में फर्क नहीं समझते। मैंने हमेशा कहा है कि ये एक्टिंग है। ये एक टीवी शो है, जहां कपिल, सुमोना को नहीं, बल्कि 'बिट्टू' अपनी पत्नी 'मंजू' को कुछ कह रहा होता है। अगर शो का मजाक पसंद नहीं तो शो देखना बंद कर दें। शो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाए जाते हैं।"
जानकारी
कपिल के साथ बनी सुमोना की पहचान
बता दें कि सुमाेना ने टीवी धारावाहिकों से लेकर फिल्मों तक में काम किया, लेकिन असली पहचान उन्हें 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' से मिली। पिछली बार वह रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आई थीं।