अगली खबर
सुम्बुल तौकीर को नहीं मिला 'खतरों के खिलाड़ी 13' का प्रस्ताव, कही ये बात
लेखन
दीक्षा शर्मा
Apr 05, 2023
01:15 pm
क्या है खबर?
सुम्बुल तौकीर जब से रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' से बाहर आई हैं, तब से ही वह किसी न किसी कारण चर्चा में हैं।
हाल ही में उनके रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' का हिस्सा बनने की खबर आई थी, लेकिन बीते दिनों से ऐसी चर्चाएं हैं कि सुम्बुल ने 'खतरों के खिलाड़ी 13' में शामिल होने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
हालांकि, अब सुम्बुल ने इन सभी अफवाहों का खंडन कर दिया है।
सुम्बुल
नहीं मिला 'खतरों के खिलाड़ी 13' का ऑफर- सुम्बुल
सुम्बुल ने कहा, "बिग बॉस 16 के बाद से ऑफर आ रहे हैं और मुझे शो साइन करने की कोई जल्दी नहीं है। अभी तक मुझे 'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर नहीं मिला है। अगर ऑफर आता है तो मैं निश्चित रूप से विचार करूंगी। मैं रोहित के साथ शो का भी सम्मान करती हूं।"
सुम्बुल की बात करें तो वो उन्हें 'इमली' से पहचान मिली थी। 'बिग बॉस 16' के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में और इजाफा हुआ।