सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को बताया 'इस धरती की सबसे खूबसूरत महिला', लिखा नया खत
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। महाठग सुकेश चंद्रशेखर हर बार एक उन्हें प्यारभरा एक नया खत लिखकर उन्हें लोगों के बीच चर्चा का विषय बना देता है। अब एक बार फिर वह सुकेश के नए खत के चलते चर्चा में आ गई हैं। हमेशा की तरह सुकेश ने महिला दिवस पर लिखी गई अपनी चिट्ठी में जैकलीन पर खूब प्यार लुटाया है। आइए जानें उन्होंने क्या कुछ लिखा।
जैकलीन सभी खूबसूरत महिलाओं के लिए आदर्श हैं- सुकेश
सुकेश ने लिखा, 'मेरी रानी, मेरी शक्ति और मेरी सुपरस्टार। ये सभी महिलाओं का दिन है। महिलाएं असल जिंदगी में सुपरहीरो हैं। वो जीवन संवारती हैं, जो ये कहते हैं कि ये पुरुषों की दुनिया है, सब झूठ कहते हैं। नारी ही पुरुष की असली शक्ति है। स्त्री के बिना पुरुष कुछ नहीं।' उसने लिखा, 'मेरे जीवन में भी जैकलीन जैसी खूबसूरत महिलाएं हैं और जैकलीन उन सभी हसीन महिलाओं के लिए आदर्श है, जो आज जश्न मना रही हैं।'
थम गईं सुकेश के दिल की धड़कनें
सुकेश ने आगे लिखा, 'कहा जाता है कि एक आदमी की हर सफलता के पीछे एक महिला होती है, उसी प्रकार मेरी ताकत जैकलीन तुम हो। मेरे दिल की धड़कनें थम गईं, जब तुम्हारी बिल्डिंग में आग लगने की खबर आई। ईश्वर का शुक्रिया कि तुम बिल्कुल ठीक हो। जैकलीन तुम इस धरती की सबसे खूबसूरत महिला हो। न सिर्फ खूबसूरत, बल्कि एक अच्छी इंसान भी हो।' सुकेश ने यह भी लिखा कि वह जैकलीन से मिलने को बेताब है।
सुकेश की चिट्ठियों से तंग आकर जैकलीन ने उठाया था ये कदम
पिछले साल जैकलीन ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि सुकेश को उनके खिलाफ जानकारी देने से रोका जाए। उन्होंने मंडोली जेल के अधीक्षक और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को निर्देश देने की मांग कर कहा कि वे सुकेश को उनके बारे में कोई चिट्ठी, बयान या संदेश जारी करने की अनुमति न दें। फिर सुकेश ने चिट्ठी लिखकर जैकलीन से हुई बातचीत, कॉल रिकॉर्डिंग, वित्तीय विवरण और स्क्रीनशॉट जारी करने की धमकी दी
जैकलीन को करोड़ों रुपये के तोहफे दे चुका सुकेश
इस मामले में जांच एजेंसियां कई बार जैकलीन से पूछताछ कर चुकी हैं। पिछले साल अभिनेत्री का सामना सुकेश से करवाया गया था, जिस दौरान उन्होंने सुकेश से महंगे तोहफे लेने की बात कुबूल की थी। इन तोहफों में डिजाइनर हैंडबैग, कार, पारसी बिल्ली और हीरे शामिल थे। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सूत्रों ने दावा किया था कि सुकेश अभिनेत्री को 10 करोड़ रुपये के तोहफे दे चुका है। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
कई बार प्यार का इजहार कर चुका सुकेश
इससे पहले सुकेश ने जैकलीन के जन्मदिन पर खत लिखकर खूब प्यार लुटाया था। क्रिसमस और वैलेंटाइन डे पर भी वह जैकलीन के प्रति अपने प्यार का इजहार कर चुका है। सुकेश 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है।