Page Loader
चाहत खन्ना ने अदालत में दर्ज कराया बयान, ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है मामला
चाहत ने दर्ज कराया अपना बयान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@chahattkhanna)

चाहत खन्ना ने अदालत में दर्ज कराया बयान, ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है मामला

Jan 04, 2023
11:18 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री चाहत खन्ना इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। उनका नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ चुका है। अब चाहत ने मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुकेश से जुड़े 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में अपना बयान दर्ज कराया। चाहत पर आरोप है कि उन्होंने सुकेश से गुच्ची, वसार्चे और लुइस वुइटन जैसे मशहूर ब्रांडों के महंगे तोहफे लिए हैं।

चाहत

इन अभिनेत्रियों से भी हो चुकी है पूछताछ 

रिपोर्ट्स हैं कि सुकेश की करीबी सहयोगी पिंकी ईरानी ने ही चाहत को उससे मिलवाया था और सुकेश ने चाहत को महंगे तोहफे भी दिए थे। पिछले साल नवंबर में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पिंकी को गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट के अनुसार, निक्की तंबोली, चाहत खन्ना और सोफिया सिंह ने भी जेल परिसर में सुकेश से मुलाकात की थी। इस मामले में अब तक जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से कई बार पूछताछ हो चुकी है।