
पांचवीं बार ED के सामने पेश हुईं नोरा फतेही, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में पूछताछ
क्या है खबर?
अभिनेत्री नोरा फतेही, शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुईं।
दरअसल, ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में ED ने अभिनेत्री को अपना बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था।
बता दें कि इससे पहले भी ED चार बार नोरा से पूछताछ कर चुकी है। इस बार भी केंद्रीय एजेंसी ने अभिनेत्री का बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की धाराओं के तहत दर्ज किया है।
जानकारी
नए तथ्यों की जानकारी के लिए नोरा को किया गया था तलब
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आए कुछ नय तथ्यों के बारे में जानने के लिए नोरा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
याद दिला दें इससे पहले ED ने सुकेश चंद्रशेखर की करीबी पिंकी ईरानी और नोरा को आमने-सामने बैठकर अपने सवालों के जवाब मांगे थे।
ED ने नोरा से सुकेश और उसके पैसों से जुड़े कई सवाल भी पूछे थे।
शाम करीब 5 बजे नोरा ED दफ्तर से बाहर आई थीं।
मनी लॉन्ड्रिंग केस
केस से जुड़ चुका है इन कलाकारों का नाम
बता दें कि ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को आरोपी के रूप में नामित किया था, जबकि नोरा के बयान को उसी अभियोजन पक्ष की शिकायत में शामिल किया था।
इतना ही नहीं, 200 करोड़ की ठगी और सुकेश चंद्रशेखर मामले में बॉलीवुड कलाकार श्रद्धा कपूर, शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का भी नाम सामने आ चुका है।
नोरा फतेही
क्या है नोरा और सुकेश का कनेक्शन?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा इस मामले में जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग कर रही हैं। पूछताछ के दौरान भी अभिनेत्री का रुख सहयोगात्मक रहा है।
बता दें कि नोरा ने ही ED को बताया था कि सुकेश ने उन्हें गुच्ची बैग और मोबाइल फोन दिया था। उन्होंने बताया था कि इन दो चीजों के अलावा सुकेश ने उन्हें कोई और महंगा तोहफा नहीं दिया था।
जानकारी
सुकेश पर लगे हैं ये आरोप
बता दें कि सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को तोहफ देने के लिए अवैध धन का इस्तेमाल किया था।
यह वही पैसे थे, जिसे सुकेश ने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कई हाई-प्रोफाइल लोगों धोखा देकर कमाए थे।
इतना ही नहीं, सुकेश पर आरोप है कि उसने 200 करोड़ की उगाही जेल में रहते हुए की। फिलहाल सुकेश दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।