'द केरल स्टोरी' की टीम फिर साथ आई, नई फिल्म 'बस्तर' का ऐलान
निर्देशक सुदीप्तो सेन मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। तमाम विवादों से घिरी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस बीच अब सुदीप्तो ने अपनी आने वाली नई फिल्म 'बस्तर' का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म के लिए 'द केरल स्टोरी' की टीम एक बार फिर से साथ आई है।
5 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
'बस्तर' का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह द्वारा किया जा रहा है। निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म 'बस्तर' की रिलीज तारीख का भी ऐलान कर दिया है। यह फिल्म अगले साल 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा 'बस्तर' का पहला आधिकारिक पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित होगी।