Page Loader
सुदीप्तो सेन के पैर पर लगी चोट, लेकिन जारी रखेंगे 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की शूटिंग 
निर्देशक सुदीप्तो सेन के पैर पर लगी चोट

सुदीप्तो सेन के पैर पर लगी चोट, लेकिन जारी रखेंगे 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की शूटिंग 

Nov 10, 2023
06:25 pm

क्या है खबर?

2023 में 'द केरल स्टोरी' को लेकर चर्चा में आए निर्देशक सुदीप्तो सेन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। इस फिल्म के लिए 'द केरल स्टोरी' की टीम वह एक बार फिर साथ आई है। इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं और उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू हो कर दी है। ताजा खबर यह है कि हाल ही में सुदीप्तो के पैर में गंभीर चोट लगी है।

रिपोर्ट

सुदीप्तो ने नहीं रोकी शूटिंग

पैर की गंभीर चोट से जूझने के बावजूद सुदीप्तो फिल्म 'बस्तर' की शूटिंग को जारी रखने वाले हैं। DNA के साथ खास बातचीत में एक सूत्र ने कहा, "फिल्म 'बस्तर' की शूटिंग पिछले 15 दिनों से चालू है। हाल ही में निर्देशक के पैर में चोट लगी थी, लेकिन उनकी फिल्म की शूटिंग को रोका नहीं। वह डॉक्टर के अनुमति से रोज सेट पर आ रहे हैं।" यह फिल्म अगले साल 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

'बस्तर' की शूटिंग शुरू