
'अनुपमा': वनराज शाह उर्फ सुधांशु पांडे ने छोड़ा शो, साझा किया भावुक वीडियो
क्या है खबर?
'अनुपमा' दर्शकों के सबसे पसंदीदा टीवी शो में से एक है। इस शो ने पिछले 4 सालों से TRP की सूची में नंबर-1 पर कब्जा किया हुआ है।
तोशु उर्फ आशीष केदार और पाखी उर्फ मुस्कान बामने के बाद अब 'अनुपमा' में वनराज शाह का किरदार निभाकर मशहूर हुए अभिनेता सुधांशु पांडे ने 4 साल के लंबे समय के बाद यह शो छोड़ दिया है।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो साझा किया है।
बयान
इतना प्यार-सम्मान देने के लिए धन्यवाद- सुधांशु
सुधांशु ने कहा, "इतने सालों से इतना प्यार-सम्माद देने के लिए धन्यवाद। मैं पिछले 4 साल से हर रोज आप तक पहुंच रहा हूं। मुझे वनराज शाह के किरदार के लिए बहुत प्यार और नाराजगी मिली है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं भारी मन से आप सभी को बताना चाहता हूं कि अब मैं 'अनुपमा' का हिस्सा नहीं हूं। हमें जीवन में आगे बढ़ना ही पड़ता है। मैं अलग-अलग किरदारों के जरिए आपका मनोरंजन करता रहूंगा। आप मुझे प्यार देते रहना।"
कारण
म्यूजिक करियर में कदम बढ़ा रहे सुधांशु
सुधांशु ने शो 'अनुपमा' छोड़ने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा, "मैं वापस बैंड में आ गया हूं और हमने अपना पहला गाना भी रिलीज कर दिया है। इस बार हम अपना वो रूप दिखाने वाले हैं, जो आपने कभी सोचा नहीं होगा।"
सुधांशु अपने म्यूजिक करियर में कदम बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने हाल ही में बेहिसाबा के साथ एक गाना रिलीज किया है, वहीं 'ए बैंड ऑफ बॉयज' के साथ मिलकर 'गोरी अगेन' गाना गाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
sudhanshu has left the show😭#anupamaa pic.twitter.com/ZPNs6uKfx4
— 𝒂𝒔𝒉𝒘𝒂𝒚 (@yourgirlashyyy) August 28, 2024