'स्त्री 2' की रिलीज से पहले 'स्त्री 3' पर लगी मुहर, तैयार है फिल्म की स्क्रिप्ट
क्या है खबर?
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
यह फिल्म साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब 6 साल बाद 'स्त्री' की दूसरी किस्त दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है।
लंबे इंतजार के बाद 'स्त्री 2' का ट्रेलर आखिरकार आज (18 जुलाई) एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया।
इस दौरान फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने 'स्त्री' की तीसरी किस्त 'स्त्री 3' पर मुहर लगा दी है।
बयान
'स्त्री 3' के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार
कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान दिनेश ने बताया कि फिल्म के तीसरे भाग पर काम पहले ही शुरू हो चुका है।
उन्होंने कहा, "हमने 'स्त्री 3' पर काम शुरू कर दिया है। इसलिए इस बार इंतजार ज्यादा लंबा नहीं होगा।"
गौरतलब है कि मैडॉक की इस सुपरनैचुरल यूनिवर्स की शुरुआत साल 2018 में 'स्त्री' से हुई थी।
इसके बाद इस यूनिवर्स के तहत 'रूही', 'भेड़िया' और हाल ही में बॉक्स-ऑफिस पर कमाल करने वाली 'मुंज्या' फिल्म बनाई गई।
स्त्री 2
इन फिल्मों से होगा 'स्त्री 2' का सामना
'स्त्री 2' के निर्देशन की कमान अमर कौशिक ने संभाली है। पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं।
यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की फिल्म 'खेल खेल में' से होगा।
इसके अलावा अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।