Page Loader
राजकुमार राव की पहले दिन छप्परफाड़ कमाई करने वाली फिल्में, एक ने आते ही रचा इतिहास
राजकुमार राव की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rajkummar_rao)

राजकुमार राव की पहले दिन छप्परफाड़ कमाई करने वाली फिल्में, एक ने आते ही रचा इतिहास

May 24, 2025
07:37 pm

क्या है खबर?

अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। रिलीज के साथ ही इसने 'देवा' से लेकर 'इमरजेंसी' तक कई फिल्मों को धूल चटा दी। हालांकि, इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। 'भूल चूक माफ' को सिनेमाघरों तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष और विवादों का सामना करना पड़ा। बहरहाल, आइए राजकुमार की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में जानें।

#1

'स्त्री 2'

राजकुमार के करियर की बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म 'स्त्री 2' है। इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 51.8 करोड़ रुपये कमाए थे। यह ना सिर्फ 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्‍म बनी थी, बल्‍क‍ि पहले दिन सबसे अध‍िक कमाई करने वाली 5वीं भारतीय फिल्‍म भी बनकर उभरी। फिल्म में राजकुमार के साथ-साथ श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार नजर आए थे। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।

#2

'भूल चूक माफ'

राजकुमार की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी 'भूल चूक माफ'। सैकनिल्क के मुताबिक इसने 7 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला है। यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में आई और इसी के साथ सुनील शेट्टी की फिल्म 'केसरी वीर' भी दर्शकों के बीच पहुंची। हालांकि, जहां 'भूल चूक माफ' ने बाक्स ऑफिस पर बढ़िया शुरुआत की है, वहीं 'केसरी वीर' ने पहले ही दिन टिकट खिड़की पर दम तोड़ दिया।

#3

'स्त्री'

पहले इस सूची में राजुकमाी की 'स्त्री' दूसरे स्थान पर थी, लेकिन अब इसकी जगह 'भूल चूक माफ' ने ले ली है। 'स्त्री' ने पहले दिन 6.82 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस हॉरर कॉमेडी में चंदेरी में लेडीज टेलर बने राजकुमार ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। 23 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने भारत में 130 करोड़ रुपये कमाए थे। अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर ये फिल्म देखी जा सकती है।

#4 और #5

'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो'

राजकुमार की पिछले साल आई 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपये कमाए थे। ये उनकी चौथी फिल्म है, जिसने पहले दिन अच्छी कमाई की। इसमें उनकी जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बनी थी। उधर राजकुमार की तृप्ति डिमरी अभिनीत 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' उनकी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पांचवें स्थान पर है। इसने 5.5 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था। ये दोनों ही फिल्में नेटफ्लिक्स पर हैं।