राजकुमार राव से श्रद्धा कपूर तक, 'स्त्री 2' के लिए किसने कितनी फीस ली?
स्वतंत्रता दिवस पर 3 हिंदी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। एक तरफ 'स्त्री 2' आ रही है तो जॉन अब्राहम 'वेदा' और अक्षय कुमार फिल्म 'खेल खेल में' लेकर आ रहे हैं। हालांकि, 'स्त्री 2' ने एडवांस बुकिंग में इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इससे इतना तो साफ है कि यह फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की खूब भीड़ जुटने वाली है। आइए जानते हैं 'स्त्री 2' के लिए किस कलाकार ने कितनी फीस ली।
राजकुमार राव
इस फिल्म के हीरो राजकुमार राव हैं और उन्हें इसके लिए सबसे ज्यादा 6 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं। फिल्म में वह एक बार फिर विक्की के किरदार में ही नजर आएंगे, जो बस रात-दिन अपने प्यार का लौटने का इंतजार करता रहता है। उसका यह इंतजार तब खत्म होता है, जब अंजान लड़की वापस चंदेरी गांव में लौट आती है। दूसरे भाग में राजकुमार दोबारा दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर का नाम और पहचान पहले भाग में सामने नहीं आई थी। प्रशंसकों को उम्मीद है कि फिल्म की दूसरी किस्त में उनके बारे में ज्यादा जानने को मिलेगा। फिल्म में उन्होंने विक्की और उनके गैंग की स्त्री से लड़ने में मदद की थी, जिससे पूरा गांव खौफ में था। बताया जा रहा है कि फिल्म में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कलाकारों में श्रद्धा दूसरे स्थान पर हैं। उन्हें इसके लिए 5 करोड़ रुपये मिले हैं।
पंकज त्रिपाठी
अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में एक बार फिर रुद्र भैया बनकर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। पिछली बार उनकी जबरदस्त कॉमेडी ने दर्शकों को सिनेमाघरों में खूब लोटपोट किया था और अब एक बार फिर पंकज अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसी का डोज देने वाले हैं। अपने किरदार रुद्र को एक बार फिर से पर्दे पर साकार करने के लिए पंकज को 3 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी
आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना फिल्म में विक्की के सबसे पुराने और बचपन के दोस्त् बिट्टू का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने अपनी इस भूमिका के लिए 70 लाख रुपये चार्ज किए हैं। उधर 'स्त्री 2' में अभिनेता अभिषेक बनर्जी को देखने के लिए भी दर्शक बेहद उत्साहित हैं। पिछली बार जाना बनकर उन्होंने दर्शकों का दिल खुश कर दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक को फिल्म के लिए फीस के तौर पर 55 लाख रुपये मिले हैं।