बॉक्स ऑफिस: 'स्त्री 2' ने भारत में पार किया 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। तीसरे सप्ताह में भी इसका खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यह अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। बेशक हर गुजरते दिन के साथ इसकी कमाई गिरती जा रही हो, इसके बावजूद यह शानदार कारोबार कर रही है। अब 'स्त्री 2' ने भारत में 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
60 करोड़ रुपये में बनी है फिल्म
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने अपनी रिलीज के 22वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 502.90 करोड़ रुपये हो गया है। तकरीबन 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 620 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों भी नजर आ रहे हैं।
'स्त्री 2' जल्द बनाएगी ये रिकॉर्ड
'स्त्री 2' अब सनी देओल की 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। इस फिल्म ने भारत में 525.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 'स्त्री 2' जब 'गदर 2' को पीछे छोड़ देगी तो यह भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन जाएगी। अभी इस सूची में की 'जवान' (644 करोड़) पहले स्थान पर है। 'एनिमल' (556 करोड़) दूसरे पायदान पर है, वहीं 543 करोड़ के साथ 'पठान' ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया हुआ है।