'स्त्री 2' को मिला रक्षाबंधन की छुट्टी का फायदा, पार किया 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा
सिनेमाघरों में इन दिनों कई बड़े सितारों की फिल्में दर्शकों के मनोरंजन के लिए सजी हुई हैं। हालांकि, इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा में श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म शुरुआत से ताबड़तोड़ कमाई कर ही है। वीकेंड पर खूब नोट छापने वाली 'स्त्री 2' को रक्षाबंधन की छुट्टी का भी भरपूर प्यार मिला और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया।
'स्त्री 2' ने 5 दिन में कमाए 228.45 करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने पांचवें दिन (सोमवार) 37 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 228.45 करोड़ रुपये हो गया है। पेड प्रिव्यू से इस फिल्म ने 8.35 करोड़ रुपये कमाए थे। 'स्त्री 2' ने 51.8 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 31.4 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 43.85 कमाए। चौथे दिन यह फिल्म 55.9 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही।
फिल्म में नजर आ रहे ये सितारे
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' में श्रद्धा की जोड़ी राजकुमार राव के साथ बनी है। पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अक्षय कुमार और वरुण धवन के कैमियो ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म में चंदेरी शहर में भयानक सिरकटे का आतंक देखने को मिल रहा है। नगरवासी इस भयानक दैत्य से मुक्ति के लिए एक बार फिर स्त्री की ओर रुख करते हैं।