Page Loader
मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी के लिए लंदन में बुक किया होटल? जान लीजिए सच
क्या मुकेश अंबानी ने लंदन में बुक किया होटल? (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी के लिए लंदन में बुक किया होटल? जान लीजिए सच

Jul 26, 2024
01:19 pm

क्या है खबर?

देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई, 2024 को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी की। अफवाहों का बाजार गर्म है कि अंबानी परिवार शादी के बाद के कुछ आयोजनों का जश्न लंदन में मनाने की तैयारी में हैं, जिसके लिए उन्होंने लंदन का 7 स्टार स्टोक पार्क होटल 2 महीने के लिए बुक कर लिया है। अब होटल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इन खबरों का खंडन किया है।

बयान

अनंत-राधिका की शादी में खर्च हुए 5,000 करोड़ रुपये 

हालांक‍ि, स्‍टोक पार्क होटल ने इस तरह की मीडिया र‍िपोर्टों का खंडन क‍िया है। उसने साफ तौर पर बताया है कि ऐसे क‍िसी आयोजन की कोई योजना नहीं है। होटल की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है, "हम आमतौर पर निजी मामलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं, लेकिन हाल ही में मीडिया की अटकलों के मद्देनजर हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस गर्मी में इस होटल में किसी शादी समारोह की योजना नहीं है।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए बयान