कृतिका कामरा के घर की अंदर की तस्वीरें आईं सामने, नजरें हटाना होगा मुश्किल
क्या है खबर?
कृतिका कामरा ने हाल ही में मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
अब कृतिका की घर की अंदर की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें उनके घर का हर कोना काफी खूबसूरत लग रहा है।
अभिनेत्री के घर में शाही कालीन, बेहतरीन सजावट, एक विशाल झूमर, महंगे सोफे और बहुत कुछ है।
बालकनी में सफदे रंग का झूला और बहुत सारे अगल-अगल किस्म के पौधे काफी अच्छे लग रहे हैं।
कृतिका
ऐसा रहा कृतिका का अब तक का सफर
कृतिका ने टीवी शो 'यहां के हम सिकंदर' के जरिए अभिनय की शुरुआत की थी।
अब तक वह कई धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं, जिसमें 'कितनी मोहब्बत है', 'प्यार का बंधन', 'गंगा की धीज', 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'एक थी नायका' और अन्य शामिल हैं।
उन्होंने भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव की फिल्म 'भीड़' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था।
कृतिका 'तांडव', 'हश हश' और 'बंबई मेरी जान' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।