भगदड़ मामला: अल्लू अर्जुन ने ली राहत की सांस, अंतरिम जमानत रहेगी बरकरार
हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि इस हादसे में उसका बच्चा घायल हो गया। मामले में अल्लू को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। बाद में तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू को जमानत दे दी थी। भगदड़ मामले में अब अल्लू ने राहत की सांस ली है।
जानिए क्या है मामला
खबर आ रही है कि अल्लू को मिली अंतरिम जमानत बरकरार रहेगी। बता दें कि अल्लू अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान 4 दिसंबर को संध्या थिएटर पहुंचे थे, जहां उन्हें प्रशंसक बेकाबू हो गए और इसके चलते फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद पुलिस ने अल्लू और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें थिएटर मालिक भी शामिल था।
जेल भी गए थे अल्लू
इस मामले में अल्लू गिरफ्तार हो चुके हैं। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। बाद में तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू को जमानत दे दी थी। अब उनकी अंतरिम जमानत बरकरार रहेगी। हाल ही में भगदड़ मामले में हैदराबाद पुलिस ने अल्लू से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की थी, वहीं इस मामले को सुलझाने के लिए बीते दिन अल्लू समेत तेलुगू इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की थी।