एसएस राजामौली अब हॉलीवुड फिल्म बनाने को तैयार, बोले- भारत में तो मैं तानाशाह हूं
एसएस राजामौली की चर्चा दुनियाभर में है। उनका सुर्खियों में रहना बनता भी है। उन्होंने 'RRR' जैसी इतनी शानदार फिल्म जो बनाई है, जो गोल्डन ग्लोब से लेकर क्रिटिक चॉइस तक कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है। यूं तो 'बाहुबली' के बाद से ही दुनियाभर में राजामौली की तूती बोलने लगी थी, लेकिन 'RRR' ने उनका कद और बढ़ा दिया है। हाल ही में उन्होंने हॉलीवुड में काम करने की बात की। आइए जानते हैं क्या बोले राजामौली।
हॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में निर्देशक
एक पॉडकास्ट में राजामौली ने कहा, "मुझे लगता है कि हॉलीवुड फिल्म बनाना दुनियाभर के हर फिल्म निर्देशक का सपना है। मैं उनसे अलग नहीं हूं। मैं यह प्रयोग करने के लिए तैयार हूं, लेकिन थोड़ा असमंजस में हूं कि करना कैसे है?" राजामौली ने कहा, "भारत में तो मैं एक तानाशाह हूं। यहां मुझे कोई नहीं बताता कि फिल्में कैसे बनानी है, लेकिन अगर मैंने हॉलीवुड फिल्म बनाई तो उसके लिए मुझे किसी के साथ मिलकर काम करना होगा।"
न्यूजबाइट्स प्लस
कई ऐसे भारतीय निर्देशक हैं, जिन्होंने कला व रचनात्मकता से समझौता किए बगैर हॉलीवुड में शानदार फिल्में बनाकर भारत का नाम बढ़ाया है। एम नाईट श्यामलन, विधु विनोद चोपड़ा, मीरा नायर, गुरिंदर चड्ढा और शेखर कपूर जैसे कई नामचीन निर्देशक इस फेहरिस्त में शामिल हैं।
ये मशहूर हॉलीवुड निर्देशक कर चुके हैं राजामौली की तारीफ
राजामौली इस समय 'RRR' की कामयाबी का लुत्फ उठा रहे हैं। उनकी कल्पना और रचनात्मकता की प्रशंसा करने के लिए कई अमेरिकी और ब्रिटिश कलाकार आगे आए हैं। पिछले हफ्ते फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने के बाद राजामौली और संगीतकार एमएम कीरवानी ने स्टीवन स्पीलबर्ग और जेम्स कैमरून से मुलाकात की थी। दोनों निर्देशकों ने राजामौली की पीरियड फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ की।
'नाटू नाटू' को मिला गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स चॉइस पुरस्कार
'RRR' में राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माए गए गाने 'नाटू नाटू' में उनके धमाकेदार डांस ने खूब सुर्खियां बटोरीं। गोल्डन ग्लोब अवॉड्र्स 2023 में ओरिजिनल सॉन्ग की श्रेणी में 'नाटू नाटू' ने रिहाना और लेडी गागा के गानों को पछाड़ बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीता। प्रतिष्ठित क्रिटिक्स चॉइस अवॉड्र्स में भी 'नाटू नाटू' ने बेस्ट सॉन्ग का पुरस्कार जीता। इस पुरस्कार समारोह में फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की श्रेणी में भी पुरस्कार अपने नाम किया।
तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं राजामौली
राजामौली एक जाने-माने निर्देशक और स्क्रीन राइटर हैं, जिन्हें एक्शन फैंटेसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने अब तक 12 फीचर फिल्मों का निर्देशन किया है और वो सभी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। राजामौली एक न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल पुरस्कार, दो सैटर्न पुरस्कार, तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, चार फिल्मफेयर पुरस्कार (साउथ) और पांच नंदी पुरस्कार जीत चुके हैंं। 2016 में कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था।