
एसएस राजामौली ने सिनेमाघर में देखी अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2', वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पैन-इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2' इन दिनों सिनेमाघरों में खूब तहलका मचा रही है।
इस फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
अब जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली हैदराबाद के विमल सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' देखने पहुंचे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें निर्देशक को सिनेमाघर से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Director rajamouli sir watched #Pushpa2 🔥@alluarjun #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/qlzzp8IEHn
— AlluBabloo Mithun (@allubabloo18) December 9, 2024
प्रतिक्रिया
प्रशंसक दे रहे प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'फिल्म का रिव्यू दे दीजिए सर।' एक अन्य ने लिखा, 'एक्स पर रिव्यू अपलोड करना जल्दी।'
'पुष्पा 2' की बात करें तो इस फिल्म के निर्देशक सुकुमार हैं। उन्होंने साल 2021 में इस फिल्म का पहला भाग 'पुष्पा: द राइज' बनाया था, जो ब्लॉकबस्टर था।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने अब तक 593.1 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।