Page Loader
एसएस राजामौली ने सिनेमाघर में देखी अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2', वीडियो हो रहा वायरल 
एसएस राजामौली ने सिनेमाघर में देखी 'पुष्पा 2' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@alluarjun.fc)

एसएस राजामौली ने सिनेमाघर में देखी अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2', वीडियो हो रहा वायरल 

Dec 10, 2024
02:03 pm

क्या है खबर?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पैन-इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2' इन दिनों सिनेमाघरों में खूब तहलका मचा रही है। इस फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। अब जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली हैदराबाद के विमल सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' देखने पहुंचे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें निर्देशक को सिनेमाघर से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

प्रतिक्रिया

प्रशंसक दे रहे प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'फिल्म का रिव्यू दे दीजिए सर।' एक अन्य ने लिखा, 'एक्स पर रिव्यू अपलोड करना जल्दी।' 'पुष्पा 2' की बात करें तो इस फिल्म के निर्देशक सुकुमार हैं। उन्होंने साल 2021 में इस फिल्म का पहला भाग 'पुष्पा: द राइज' बनाया था, जो ब्लॉकबस्टर था। सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने अब तक 593.1 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।