'RRR': ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा से पहले अमेरिका में फिर रिलीज होगी फिल्म, सामने आई तारीख
निर्देशक एसएस राजामौली की 'RRR' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कई इतिहास रचे हैं। बीते दिनों 'RRR' ने कई प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार जीते और दुनियाभर में भारत का सितारा बुलंद किया। इसे ऑस्कर की फाइनल लिस्ट में जगह मिल चुकी है। बहरहाल, अमेरिका में 'RRR' के सभी प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, निर्माताओं ने ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा से पहले फिल्म को अमेरिका में फिर से रिलीज करने का फैसला लिया है।
3 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
'RRR' अमेरिका के लगभग 200 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस खबर की पुष्टि वेरिएंस फिल्म्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर की। वेरिएंस फिल्म ने लिखा, 'RRR फाइनल ट्रेलर। जश्न शुरू होने दें। एसएस राजामौली की उत्कृष्ट कृति फिल्म 'RRR' 3 मार्च से देशभर में 200 से अधिक सिनेमाघरों में वापसी कर रही है।' दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने फिल्म का एक नया ट्रेलर भी साझा किया है। यह फिल्म दुनियाभर में 1,200 करोड़ रुपये ये अधिक कमा चुकी है।