एसएस राजामौली ने 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर मिलने पर यूक्रेनी टीम का जताया आभार, क्या है कनेक्शन?
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया। फिल्म का गाना 'नाटू-नाटू' 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' की श्रेणी में नामांकन हासिल करने वाला और जीतने वाला पहली भारतीय गाना बन गया है। एमएम कीरवानी और चंद्रबोस के इस गाने ने रिहाना और लेडी गागा जैसे बड़े नामों को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार अपने नाम किया है। अब राजामौली ने इस सफलता के बाद यूक्रेन में उनके साथ काम करने वाली टीम का आभार जताया है।
पहले भारत में ही शूट होता 'नाटू-नाटू'
वैनिटी फेयर से बातचीत के दौरान राजामौली ने बताया कि पहले गाना भारत में शूट होना था, लेकिन मानसून के चलते दूसरी जगह तलाशी जा रही थी। उन्होंने कहा, "जब हम नाटू-नाटू के बारे में बात करते हैं तो मेरे दिमाग में सबसे पहले लोकेशन आती है।" उन्होंने कहा, "मुझे बताया गया कि यह यूक्रेन का राष्ट्रपति भवन है, तो मैंने सोचा कि हमें दूसरी जगह तलाशनी होगी, लेकिन हमें इजाजत मिल गई। मैं यूक्रेनी टीम का आभारी हूं।"
कड़ी मेहनत का नतीजा है 'नाटू-नाटू'
ऑस्कर विजेता 'नाटू-नाटू' को बनाने में सभी की कड़ी मेहनत लगी थी। 19 महीने में गाना बनकर तैयार हुआ, तो इसे कोरियोग्राफ करने में दो महीने लगे। कीव में रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले 20 दिन तक इसकी शूटिंग यूक्रेन में हुई थी। इस गाने को राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने गाया है। इसे अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया था। गाने के तमिल वर्जन का नाम 'नाटू-कोथू', कन्नड़ का 'हल्ली-नाटू', मलयालम का 'करिनथोल' और हिंदी वर्जन का 'नाचो-नाचो' था।
कीव की सबसे खूबसूरत बात उनके डांसर थे- राजामौली
राजामौली ने कहा, "राष्ट्रपति भवन का रंग और डांसर के लिए मैदान एकदम सही थे, वहीं कीव की सबसे खूबसूरत बात इनके डांसर थे।" उन्होंने कहा, "आप गाने में देख सकते हैं कि कैसे पुरुष इन दो भारतीय लड़कों के साथ सहज नहीं हैं, लेकिन लड़कियां उनके डांस से खुश हैं। आप देखेंगे कि अपनी बारी आने पर सभी सीन को बखूबी निभाते हैं। मैं हैरान था कि यूक्रेन में डांसर इतने प्रोफेशनल हैं। उनके साथ काम करके अच्छा लगा।"
फिल्म में ये सितारे थे शामिल
'RRR' एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण ने मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। चरण और एनटीआर ने फिल्म में तेलुगू स्वतंत्रता सेनानी, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम का किरदार निभाया है। फिल्म में इन दोनों के अलावा आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन, रे स्टीवेन्सन, मकरंद देशपांडे और ओलिविया मॉरिस सहित कई सितारे शामिल थे। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
महेश के साथ 'SSMB 28' लेकर आ रहे राजामौली
राजामौली अब महेश बाबू के साथ 'SSMB 28' से बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। 'SSMB 28' एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी, जिससे महेश बॉलीवुड में भी डेब्यू करेंगे। स्क्रोलडाउन के मुताबिक, फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और निर्देशक इसे 'RRR' फिल्म की तरह भव्य बनाना चाहते हैं। इस फिल्म के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसकी स्क्रिप्ट को राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है।