कोरोना के कारण चौथी बार टल सकती है फिल्म 'RRR' की रिलीज
निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' लंबे समय से सुर्खियों में है। कोरोना संकट ने फिल्म की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एक तरफ जहां दर्शक इसकी रिलीज की राह देख रहे हैं, वहीं, बार-बार इसे आगे बढ़ाया जा रहा है। अब चर्चा है कि फिल्म की रिलीज एक बार फिर टल सकती है। निर्माताओं ने फैसला किया है कि फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद ही इसकी रिलीज का ऐलान किया जाएगा। आइए जानते हैं पूरी खबर।
सुरक्षित माहौल में फिल्म का प्रमोशन शुरू करेगी टीम
फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक 'RRR' की 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी। टीम बचे हुए सीक्वेंस और क्लाइमैक्स सीन शूट करने लगी थी कि कोरोना की दूसरी लहर ने काम बिगाड़ दिया। निर्माता अब हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। वे एक सुरक्षित माहौल में प्रमोशन का काम शुरू करना चाहते हैं। अभी कोई रिलीज डेट तय नहीं हुई है। जब तक शूटिंग पूरी नहीं हो जाती, इसकी रिलीज की आधिकारिक घोषणा नहीं की जाएगी।
कई बार बदल चुकी है 'RRR' की रिलीज डेट
बता दें कि पहले यह फिल्म 8 जनवरी , 2021 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले देख इसकी रिलीज 13 अक्टूबर, 2021 कर दी गई। फिर कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को अनिश्चतकाल के लिए टाल दिया। इसके बाद अप्रैल, 2022 में फिल्म रिलीज होने की बात की गई। हालांकि, अब इस समय भी फिल्म की रिलीज के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।
325 करोड़ रुपये में बिके हैं फिल्म के राइट्स
पिंकविला के मुताबिक फिल्म के उत्तर भारत थिएट्रिकल राइट्स, सैटेलाइट, म्यूजिक और डिजिटल राइट्स जी स्टूडियो को बेचे गए हैं। निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज के बाद के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स Zee ग्रुप को 325 करोड़ रुपये में बेचे हैं। यह अब तक का रिलीज के बाद वाला सबसे बड़ा सौदा है। राजमौली की फिल्म 'बाहुबली' थिएट्रिकल, टेलीविजन, डिजिटल समेत सभी माध्यमों पर एक बड़ी हिट रही थी। 'RRR' से भी यही उम्मीदें की जा रही है।
हिंदी समेत 10 भाषाओं में रिलीज होगी 'RRR'
'RRR' में राम चरन तेजा, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन मुख्य किरदारों में हैं। इस फिल्म से आलिया साउथ में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में कुछ नामचीन विदेशी कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। मूल रूप से तेलुगु में बन रही यह फिल्म हिंदी समेत 10 भाषाओं में रिलीज होगी। यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दो ऐसे गुमनाम हीरो की कहानी है, जिन्होंने पहले नवाब और फिर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग छेड़ी थी।