Page Loader
शाहरुख खान 'पठान' के बाद सिद्धार्थ आनंद के साथ फिर मचाएंगे धमाल, देखा उनका ये वीडियो?
शाहरुख खान ने 'किंग' पर दिया ये अपडेट (तस्वीर: एक्स/@SRKUniverse)

शाहरुख खान 'पठान' के बाद सिद्धार्थ आनंद के साथ फिर मचाएंगे धमाल, देखा उनका ये वीडियो?

Jan 27, 2025
10:36 am

क्या है खबर?

शाहरुख खान साल 2023 में पर्दे पर दिखे थे। उनकी 3 फिल्में सिनेमाघरों में आई थीं और तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। पिछले साल उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। अब शाहरुख 'किंग' नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसके निर्देशक पर भी अब वह अपनी मोहर लगा चुके हैं। हाल ही में शाहरुख दुबई में एक ग्लोबल विलेज इवेंट में शामिल हुए, जहां उन्होंने 'किंग' पर बात कर दुनियाभर के दर्शकों को खुश कर दिया।

ऐलान

शाहरुख 'किंग' से देंगे मनोरंजन का जबरदस्त डोज

शाहरुख ने फिल्म को लेकर इवेंट में कहा, "मैं बस इसकी शूटिंग कर रहा हूं। मैं कुछ महीनों तक इसकी शूटिंग करूंगा। मेरे निर्देशक सिद्धार्थ आनंद बहुत सख्त हैं। उन्होंने 'पठान' भी बनाई। उन्होंने मुझसे कहा है कि हम यह न बताएं कि हम क्या कर रहे हैं। मैं आपको इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकता, लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि यह मनोरंजक होगी। आप इसका आनंद लेंगे।"

वीडियो

अपने सिग्नेचर पोज से बनाया  दर्शकों को अपना दीवाना

इवेंट से सोशल मीडिया पर शाहरुख के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं और प्रशंसक उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक वीडियो में वह 'पठान के गाने झूमे जाे 'पठान पर थिरकते नजर आ रहे हैं तो एक वीडियो में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के गाने 'जिंदा बंदा' पर नाचते दिख रहे हैं, वहीं जब वह अपनी बांहों को फैलाकर उन्होंने अपना सिग्नेचर पोज देते हैं तो इवेंट में मौजूद दर्शकों ने जमकर तालियां और सीटियां बजाते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

उम्र

अपनी उम्र को लेकर क्या बोले शाहरुख?

शाहरुख ने मंच पर खड़े होकर अपने प्रशंसकों से बातचीत के दौरान कहा, "एक और साल में मैं 60 साल का हो जाऊंगा, लेकिन देखो तो जरा मैं 30 साल का लगता हूं।" फिर शाहरुख ने अपने पेट पर हाथ रखकर एब्स की ओर इशारा किया। उन्होंने आगे कहा, "मैं बस आप लोगों को यह बताना चाहता हूं कि मैं कुछ चीजें भूल जाता हूं यार।" बता दें कि साल 2023 में शाहरुख 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' में दिखे थे।

फिल्म

'किंग' में पहली बार बेटी सुहाना के साथ दिखेंगे शाहरुख

'किंग' में अभिनेता अभिषेक बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वह खलनायक बन पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। अभय वर्मा भी फिल्म का हिस्सा हैं। सबसे खास बात यह है कि ये शाहरुख की बेटी सुहाना खान की पहली फिल्म होगी, जो सिनेमाघरों में आएगी। इसके जरिए पहली बार शाहरुख और सुहाना रुपहले पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म 2026 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।