बॉक्स ऑफिस: 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' ने तोड़ा दम, 'श्रीकांत' का हाल भी जान लीजिए
क्या है खबर?
इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई फिल्में लगी हुई हैं। इनमें कई फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं तो कई का बुरा हाल है।
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के अलावा दिव्या खोसला कुमार की 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' और राजकुमार की फिल्म 'श्रीकांत' भी लगी हुई है, जिनका बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल है।
आइए जानते हैं फिल्में टिकट खिड़की पर कैसा प्रदर्शन कर रही हैं।
श्रीकांत
'श्रीकांत' ने 27वें दिन कमाए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'श्रीकांत' ने अपनी रिलीज के 27वें दिन यानी बुधवार को 40 लाख रुपये का कारोबार किया।
इसी के साथ अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 45.35 करोड़ रुपये हो गया है।
'श्रीकांत' का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है। ज्योतिका और शरद केलकर भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'श्रीकांत' जल्द नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है। इस फिल्म का प्रीमियर जुलाई के अंत तक होगा।
सवी
नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ'
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' ने 37 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.68 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म के निर्देशन की कमान अभिनय देव ने संभाली है। अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' के OTT राइट्स खरीद लिए हैं।