
साउथ की अभिनेत्री कस्तूरी शंकर लापता, तेलुगु समुदाय के खिलाफ दिया था विवादित बयान
क्या है खबर?
'इंडियन' और 'अन्नामैया' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री कस्तूरी शंकर इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं।
दरअसल, उन्होंने हाल ही में तेलुगु समुदाय के खिलाफ विवादित बयान दिया था, जिसके चलते लोगों में आक्रोश पैदा हो गया।
कस्तूरी पर तेलुगु सुमदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। अभिनेत्री के खिलाफ चेन्नई में कई मामले दर्ज हैं।
अब खबर आ रही है कि कस्तूरी लापता हो गई हैं।
मामला
कस्तूरी का फोन भी बंद
चेन्नई पुलिस ने पूछताछ के लिए कस्तूरी को कानूनी नोटिस भी भेजा, लेकिन अभिनेत्री पुलिस के सामने पेश नहीं हुई।
इसके बाद जब स्थानीय पुलिस कस्तूरी के घर पहुंची तो उनका घर बंद था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कस्तूरी फिलहाल लापता है। उनका फोन भी बंद है।
एक कार्यक्रम में कस्तूरी ने कहा था, "तेलुगु लोग उन वेश्याओं के वंशज हैं, जो प्राचीन काल में राजाओं की सेवा करती थीं।"
इसके बाद कस्तूरी ने बयान जारी कर माफी मांगी थी।
ट्विटर पोस्ट
कस्तूरी ने मांगी थी माफी
My statement.
— Kasturi (@KasthuriShankar) November 5, 2024
Jai Hind. pic.twitter.com/KSz0BRxz6D