क्रिकेटर सौरव गांगुली अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार, इस वेब सीरीज में दिखेंगे
क्या है खबर?
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस क्राइम ड्रामा की कहानी पश्चिम बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह 'खाकी: द बिहार चैप्टर' (2022) का सीक्वल है।
इसमें करण टैकर, रवि किशन, अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह और आशुतोष राणा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब खबर है कि 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी नजर आ सकते हैं।
संकेत
मेहमान की भूमिका निभाएंगे गांगुली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' के जरिए गांगुली अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इस सीरीज में उनका कैमियो होगा।
फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है, लेकिन बीते दिन सीरीज के ट्रेलर लॉन्च के दौरान निर्देशक नीरज ने इन कयासों को और हवा दी। उन्होंने कहा, "जहां तक सौरव गांगुली का सवाल है, देखते रहिए क्या होता है।"
इस सीरीज का प्रीमियर 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
बायोपिक
गांगुली की बायोपिक में नजर आएंगे राजकुमार राव
कई सालों से गांगुली की जिंदगी को बड़े पर्दे पर लाने की चर्चा हो रही है, जिसके लिए मुख्य अभिनेता से जुड़ी नई-नई खबरें सामने आती रहती हैं।
पहले उनकी भूमिका के लिए आयुष्मान खुराना से सपंर्क किया गया था। चर्चा थी कि वह फिल्म के लिए हामी भर चुके हैं। हालांकि, नई रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के हीरो अभिनेता राजकुमार राव होंगे।
बता दें निर्माता लव रंजन और अंकुर गर्ग मिलकर गांगुली की बायोपिक बना रहे हैं।