सौरव गांगुली ने की अपनी बायोपिक बनने की पुष्टि, रणबीर निभा सकते हैं मुख्य किरदार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को एक नई ऊंचाई दी हैं और उनका जीवन रोमांच से भरा रहा है। लाखों क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाले 'दादा' की बायोपिक बनने की खबरें काफी समय से आती रही हैं। अब गांगुली ने एक इंटरव्यू में पहली बार अपनी बायोपिक बनने की खबर की पुष्टि की है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
मैंने बायोपिक के लिए भरी हामी- गांगुली
न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो गांगुली ने अपनी बायोपिक फिल्म के लिए अपनी सहमति दे दी है। उन्होंने इस न्यूज पोर्टल को बताया, "हां, मैंने अपनी बायोपिक के लिए हामी भर दी है। यह हिन्दी में बनेगी, लेकिन अभी निर्देशक का नाम बता पाना संभव नहीं होगा। सब कुछ व्यवस्थित करने में अभी कुछ दिन और लग सकते हैं।" खबरों की मानें तो गांगुली की बायोपिक फिल्म की स्क्रिप्ट अभी लिखी जा रही है।
रणबीर निभा सकते हैं गांगुली का किरदार
गांगुली की प्रोडक्शन हाउस के साथ कई बार मुलाकात हो चुकी है। बायोपिक फिल्म में गांगुली का किरदार कौन निभाएगा, इसको लेकर पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि अपनी बायोपिक के लिए गांगुली की पहली पसंद दिग्गज अभिनेता रणबीर कपूर हैं। गांगुली की नजर में दो और कलाकार हैं, जो उनका किरदार निभा सकते हैं। उन्होंने अपनी बायोपिक में ऋतिक रोशन को देखने की भी इच्छा प्रकट की थी।
बड़े बजट में बनेगी गांगुली की बायोपिक- रिपोर्ट
सूत्र की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गांगुली की बायोपिक एक बड़े बजट में बनेगी। यह फिल्म एक बड़े बैनर के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाई जाएगी। फिल्म के लिए करीब 200 से 250 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। बायोपिक फिल्म में गांगुली की शुरुआती जिंदगी से लेकर उनके BCCI अध्यक्ष बनने तक के सफर को फिल्माया जाएगा। फिल्म कब रिलीज होगी, इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ऐसा रहा गांगुली का क्रिकेट करियर
गांगुली क्रिकेट के मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते थे। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुल 113 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें करीब 42 के औसत से 7,212 रन बनाए हैं। 311 एकदिवसीय क्रिकेट मैच में उनके बल्ले से करीब 41 की औसत से 11,363 रन बने हैं। 2003 के वर्ल्ड कप में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी सूझबूझ के कारण फाइनल तक का सफर तय करवाया था। गांगुली वर्तमान में BCCI के अध्यक्ष हैं।
इन खिलाड़ियों पर भी बन रही बायोपिक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 2016 में आई बायोपिक फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' सुपरहिट साबित हुई थी। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक 'अजहर' को भी खूब पसंद किया गया था। 1983 वर्ल्ड कप के विजेता टीम के कप्तान कपिल देव की जिंदगी को केंद्र में रख कर फिल्म '83' रिलीज होने वाली है। वहीं, महिला क्रिकेटर मिताली राज और झूलन गोस्वामी की बायोपिक पर भी काम चल रहा है।