इस तारीख को रिलीज़ होगी '83', पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के किरदार में नज़र आएंगे रणवीर
पिछले साल के अंत में रिलीज़ हुई रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'सिंबा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म में रणवीर के अलावा सारा अली खान भी थीं। इसी के साथ यह रोहित शेट्टी निर्देशित 8वीं फिल्म थी, जिसने Rs. 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी। इस साल रणवीर फिल्म '83' में नज़र आने वाले थे, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने अब इसकी रिलीज़ डेट पूरे एक साल आगे बढ़ा दिया है।
10 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी '83'
रणवीर सिंह, कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म '83' मेंं कपिल देव का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। इसकी कहानी 1983 के दौरेे की है, जब क्रिकेट में भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था। पहले कहा जा रहा था कि फिल्म इसी साल 5 अप्रैल को रिलीज़ होगी, लेकिन अब खबर है कि फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी। '83' को मधु मंटेना और विष्णु इंदुरी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
'83' की रिलीड़ डेट ऑउट!
तीन भाषा में शूट होगी '83'
फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाने की उम्मीद है। '83' को तीन भाषाओं में शूट किया जाएगा। फिल्म में रणवीर हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी डॉयलाग बोलते नज़र आएंगे। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी हैं, जो कोच का किरदार निभाते नजर आएंगे। हालांकि, फिल्म में अभी हीरोइन को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना ये होगा कि फिल्म पर्दे पर आकर क्या धमाल मचाती है।
रणवीर की 'गली बॉय' अगले महीने होगी रिलीज़
रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह 'गली बॉय' में नज़र आएंगे। फिल्म 14 फरवरी, 2019 को रिलीज़ होगी। इसमें रणवीर के साथ आलिया भट्ट व कल्कि कोचलिन अहम किरदारों में हैं। इसकी कहानी मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित है। 'गली बॉय' को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है। नवाज़ुद्दीन की बात करें तो इसी शुक्रवार को उनकी फिल्म 'ठाकरे' रिलीज़ के लिए तैयार है। इसमेें नवाज़, बाला साहेब ठाकरे के किरदार में हैं।