सोनू सूद पहुंचे गुरु नानक झिरा साहिब, प्रशंसकों के साथ खिंचवाई तस्वीरें; वीडियो वायरल
क्या है खबर?
अभिनेता सोनू सूद इन दिनों फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म आखिरकार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी यह औसत कमाई कर रही है।
अब इस बीच सोनू कर्नाटक के बीदर के गुरु नानक झिरा साहिब पहुंचे, जहां उन्होंने 'फतेह' को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए अपना आभार व्यक्त किया।
वीडियो
प्रशंसकों से भी मिले सोनू
सोनू का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा है। इसमें सोनू को गुरु नानक झिरा साहिब के दर्शन करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों से मुलाकात की और तस्वीरें भी खिंचवाई।
'फतेह' की बात करें तो इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'फतेह' ने अब तक 6.60 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#SonuSood #Fateh pic.twitter.com/Yl7x965ba3
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) January 13, 2025