सोनू सूद ने किया विजयकांत को याद, बोले- उन्होंने मेरे करियर को शुरू करने में मदद की
दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और राजनेता विजयकांत के निधन से फिल्म इंडस्ट्री और राजनीतिक जगत शोक में डूब हुआ है। विजयकांत 28 दिसंबर को 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता के निधन के बाद सिनेमा और राजनीतिक जगत के दिग्गज शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। अब इसी क्रम में अभिनेता सोनू सूद ने अपनी पहली फिल्म 'कल्लाझागर' में विजयकांत के साथ काम करने की यादें ताजा कीं।
सोनू सूद ने कही ये बात
साथ ने खुलासा किया कि विजयकांत ने उन्हें करियर को शुरू करने में मदद की थी। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में सोनू ने कहा, "विजयकांत उन बेहतरीन अभिनेताओं और सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं, जिनके साथ मैंने कभी काम किया है। उन्होंने मुझे वो समय दिया जिसकी मुझे जरूरत थी। मैं विजयकांत का आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे फिल्म इंडस्ट्री से परिचित कराया है। उनके साथ काम करना शानदार अनुभव रहा।"
सोनू सूद ने यूं जताई श्रिद्धांजलि
'कल्लाझागर' में सोनू और विजयकांत ने किया था साथ काम
सोनू ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में आई तमिल फिल्म 'कल्लाझागर' के जरिए की थी। इसमें वह दिवगंत अभिनेता विजयकांत के साथ नजर आए थे। भारती के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।